कैमरे पर एक युवक को चलती दिल्ली मेट्रो ट्रेन के अंदर एक गिलास शराब और एक उबले अंडे के साथ मौज-मस्ती करते देखा गया. वीडियो वायरल होने और एक यात्री द्वारा शिकायत किये जाने के बाद पुलिस ने इस पर संज्ञान लिया.
दिल्ली मेट्रो ट्रेन में बैठकर शराब पीते हुए और अंडा खाने वाले वायरल वीडियो के आरोपी को मेट्रो पुलिस ने बुराड़ी इलाके से पकड़ लिया. युवक मेट्रो के अंदर शराब पीते और छिले हुए अंडे खाते हुए देखा गया. इसके बाद यात्रियों ने शिकायत दर्ज कराई थी.
कैमरे पर एक युवक को चलती दिल्ली मेट्रो ट्रेन के अंदर एक गिलास शराब और एक उबले अंडे के साथ मौज-मस्ती करते देखा गया. वीडियो वायरल होने और एक यात्री द्वारा शिकायत किये जाने के बाद पुलिस ने इस पर संज्ञान लिया. यात्री द्वारा बनाए गए वीडियो में, वह व्यक्ति शराब के तीन घूंट लेता हुआ दिखाई दे रहा है, वह इधर-उधर देख रहा है कि कहीं वह पकड़ा तो नहीं जाएगा. उसने घूंटों के बीच उबले अंडे का एक निवाला भी खा लिया.
Eggs & “Alcohol” in the Metro? That’s not breakfast – that’s a Breach !!
Break the rules, Face the consequences, Rules aren’t suggestions: They’re the law.#DPUpdates pic.twitter.com/CP2P5fDFiW
— Delhi Police (@DelhiPolice) April 9, 2025
दिल्ली पुलिस ने एक्स पर वीडियो पोस्ट किया और बताया कि मेट्रो के अंदर शराब पीने पर कार्रवाई की है. पुलिस ने पोस्ट में कहा कि मेट्रो में अंडे और शराब. यह नाश्ता नहीं है. यह नियमों का उल्लंघन है. नियम तोड़ो, परिणाम भुगतो.
पुलिस ने कहा कि आरोपी व्यक्ति ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है और उसके खिलाफ डीएमआरसी अधिनियम की धारा 59 के तहत कानूनी कार्रवाई शुरू की गई है. हालांकि, उस व्यक्ति ने दावा किया कि वह सेब का जूस ‘ऐप्पी फिज’ पी रहा था और उसका वीडियो बना रहा था.
पुलिस द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो में उसने कहा कि मैंने गलत काम किया. मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि वे ऐसा कुछ न करें. आज मुझे अपने किए की वजह से कानून का सामना करना पड़ रहा है. मैं माफी मांगता हूं.
हालांकि, यह एप्पी फिज हो सकता है और उसने सोशल मीडिया पर लोगों को आकर्षित करने के लिए यह वीडियो बनाया हो. लेकिन वीडियो से ऐसा लग रहा था कि वह सार्वजनिक रूप से शराब पी रहा था और इसे बढ़ावा दे रहा था. दिल्ली मेट्रो में सोशल मीडिया पर लोग व्यूज पाने के लिए तरह-तरह की हरकतें करते देखे गए हैं. यात्रियों का कहना है कि भीड़भाड़ के बीच ये लोग परेशानी का सबब बनते हैं.
NDTV India – Latest
More Stories
तरबूज और खरबूजा खाते हैं रोज तो जान लीजिए कौन-सा फल है फायदेमंद, क्या दोनों को साथ खाया जा सकता है?
Neetu Kapoor पेट की सेहत अच्छी रखने के लिए पीती हैं चावल से बनने वाली यह ड्रिंक, पाचन को मिलते हैं प्रोबायोटिक्स
Vat Savitri Vrat 2025: कब है वट सावित्री व्रत? इस दिन क्यों करते हैं बरगद के पेड़ की पूजा, जानें महत्व और मुहूर्त