दिल्ली-एनसीआर में कोहरे-धुंध की वजह से कई फ्लाइट्स और ट्रेनों में देरी (Train Flights Delay Due To Fog) हो रही है. इसका खामियाजा यात्रियों को उठाना पड़ रहा है.
दिल्ली-एनसीआर समते पूरा उत्तर भारत पिछले दो दिनों से धुंध की सफेद चादर में लिपटा हुआ है. आज तीसरे दिन भी हालात वैसे ही हैं. सर्दी के साथ ही धुंध से बुरा हाल है. धुंधली धुंध कुछ इस कदर है कि आवाजाही में खास परेशानी हो रही है. उत्तर भारत के कई शहर कोहरे और धुंध की चपेट में हैं. सुबह 9 बजे भी हालात कुछ ऐसे रहे कि ठीक से दिखाई तक नहीं दे रहा था. इसका असर ट्रेनों और फ्लाइट्स पर भी देखने को मिल रहा है.
ये भी पढ़ें-GRAP 3: दिल्ली का घुट रहा दम, आज से पाबंदियों का तीसरा राउंड, जानें स्कूल समेत क्या-क्या बंद
कोहरे, धुंध की वजह से ट्रेनें लेट
आज भी अमृतसर, चंडीगढ़ और दिल्ली की कई फ्लाइटस लेट हो गई हैं. रनवे पर विजिबिलिटी बहुत ही कम होने की वजह से फ्लाइट्स पर असर देखा जा रहा है. लखनऊ, चंडीगढ़ आने वाली फ्लाइट्स को कोहरे और धुंध की वजह से जयपुर डायवर्ट कर दिया गया है. ट्रेनों का हाल भी कुछ ऐसा ही है. दिल्ली के अलग-अलग स्टेशनों पर ट्रेनों में देरी हो रही है. दिल्ली आने वाली कई ट्रेनों भी देरी से चल रही हैं. आज दिल्ली आने वाली 30 से ज्यादा ट्रेनें देरी से चल रही हैं. दिल्ली-एनसीआर की 50 से ज्यादा ट्रेनों पर कोहरे का असर देखा जा रहा है.
50 से ज्यादा ट्रेनों पर कोहरे-धुंध का असर
नई दिल्ली आने-जाने वाली 30 से ज्यादा ट्रेनें अपने समय से काफी देरी पर चल रही हैं.आनंद विहार आने वाली 10 ट्रेनें भी देरी से चल रही हैं. एनसीआर में 50 से ज्यादा ट्रेनों पर कोहरे का असर देखा जा रहा है, ये सभी ट्रेनें लेट चल रही हैं. ज्यादातर जगहों पर दृष्यता बहुत कम है.
रनवे पर विजिबिलिटी कम, फ्लाइट्स पर असर
दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण की वजह से कई फ्लाइट्स और ट्रेनों में देरी हो रही है. इसका खामियाजा यात्रियों को उठाना पड़ रहा है. दिल्ली एयरपोर्ट हो या नई दिल्ली, आनंद विहार, पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन हो, हर जगह यात्रियों की भीड़ लगी है.
धुंध की वजह से ये फ्लाइट्स लेट
दिल्ली से दरभंगा जाने वाली फ्लाइटस हुईं लेटस्पाइज जेट की अमृतसर आने वाली फ्लाइट लेटदिल्ली से जाने वाली स्पाइस जेट की तमाम फ्लाइट्स देरी से चल रहींचंडीगढ़ से लखनऊ जाने वाली फ्लाइट डायवर्ट
NDTV India – Latest
More Stories
एस्ट्रोलॉजर से जानिये कौन सी तारीख पर जन्में लोगों के होते हैं बहुत ज्यादा Mood Swings
जय जय अम्बे जय कात्यायनी…नवरात्रि के छठे दिन गाएं मां कात्यायनी की यह आरती
मनोज कुमार की इस फिल्म ने दर्शकों को थियेटर तक आने को किया था मजबूर, मिले कई अवॉर्ड लेकिन दोस्ती भूल प्राण के फैसले ने था चौंकाया