March 13, 2025
दिल्ली से मेरठ वाली नमो भारत ट्रेन, होली पर चलेंगी; जानें क्या है टाइम टेबल

दिल्ली से मेरठ वाली नमो भारत ट्रेन, होली पर चलेंगी; जानें क्या है टाइम-टेबल​

अगर आपको भी होली के दिन नमो भारत ट्रेन से सफर करना है या फिर मेट्रो से कहीं जाना है तो पहले ये जान लीजिए कि इस दिन किस वक्त से ट्रेन चलेगी.

अगर आपको भी होली के दिन नमो भारत ट्रेन से सफर करना है या फिर मेट्रो से कहीं जाना है तो पहले ये जान लीजिए कि इस दिन किस वक्त से ट्रेन चलेगी.

होली के त्योहार पर अगर आप भी दिल्ली से मेरठ या फिर मेरठ- दिल्ली का सफर करना है तो पहले ये जान लीजिए कि ट्रेन का टाइम-टबेल क्या रहेगा?होली के दिन यानि 14 मार्च 2025 पर दिल्ली के न्यू अशोक नगर से मेरठ साउथ तक जाने वाली नमो भारत सेवाएं सुबह 6:00 बजे से शुरू नहीं होंगी. इस दिन नमो भारत शाम 4:00 बजे से चलना शुरू होगी, जो कि रात 10:00 बजे तक चलेगी. होली का त्योहार होने की वजह से इस दिन नमो भारत अपने सामान्य समय की बजाय देरी से चलेगी.

Latest and Breaking News on NDTV

नमो भारत ने जारी किया होली के दिन का टाइम-टेबल

राहगीरों की सुविधा के लिए नमो भारत ने अपना न्यू टाइम टेबल जारी किया है. इसलिए इस टाइम टेबल के हिसाब से ही घर से निकलें, वरना होली के दिन इस रुट पर सफर करने वालों को परेशानी से दो-चार होना पड़ेगा. दिल्ली से मेरठ के बीच रोजाना काफी बड़ी तादाद में यात्री सफर करते हैं, लेकिन होली के दिन 14 मार्च को अगर आप दिल्ली टू मेरठ से यात्रा करने की सोच रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है.

Latest and Breaking News on NDTV

दिल्ली मेट्रो कब होगी शुरू, ये भी देख लें

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने होली के मौके पर 14 मार्च को मेट्रो सर्विस टाइमिंग (Delhi Metro Timings) में बदलाव की घोषणा की है. इस दिन राजधानी की सभी मेट्रो लाइनें, जिनमें एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन भी शामिल है, सुबह से दोपहर 2:30 बजे तक पूरी तरह बंद रहेंगी. DMRC की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक, 14 मार्च यानी होली के दिन सुबह से लेकर दोपहर 2:30 बजे तक किसी भी मेट्रो स्टेशन से ट्रेनें नहीं चलेंगी. यानि इस समय के दौरान दिल्ली मेट्रो की कोई भी लाइन ऑपरेशनल नहीं होगी. इसका मतलब है कि अगर आप सुबह के समय मेट्रो से सफर करने का प्लान बना रहे हैं, तो आपको दूसरा विकल्प तलाशना होगा.

एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन सहित दिल्ली मेट्रो की सभी लाइन पर दोपहर 2:30 बजे तक मेट्रो ट्रेन सेवाएं उपलब्ध नहीं होंगी. डीएमआरसी ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

Latest and Breaking News on NDTV

एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर भी रहेगी पाबंदी

दिल्ली मेट्रो की सभी लाइनों के साथ-साथ एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर भी दोपहर 2:30 बजे तक सेवाएं बंद रहेंगी. यह खासतौर पर उन लोगों के लिए जरूरी जानकारी है, जो हवाई अड्डे तक जाने या वहां से आने के लिए इस मेट्रो लाइन का इस्तेमाल करते हैं. हालांकि, दोपहर 2:30 बजे के बाद मेट्रो सेवाएं फिर से शुरू हो जाएंगी और इसके बाद सभी लाइनों पर ट्रेनें नियमित समय के अनुसार चलेंगी. यानी होली की आधी छुट्टी के बाद, आप फिर से मेट्रो की सुविधा का लाभ उठा सकेंगे.

यात्रियों के लिए DMRC की एडवाइजरी

DMRC ने यात्रियों से अपनी यात्रा की पहले से योजना बनाने की सलाह दी है, ताकि उन्हें किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े. अगर आप 14 मार्च को सुबह के समय मेट्रो से सफर करने की सोच रहे हैं, तो आपको दूसरे परिवहन विकल्पों का इंतजाम पहले से कर लेना चाहिए.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.