3 मार्च की रात को जब सौरभ सोया तो उसकी पत्नी मुस्कान ने प्रेमी साहिल को घर बुलाया. इसके बाद दोनों ने मिलकर सौरभ की बेरहमी से हत्या कर दी. मुस्कान और साहिल ने तब तक सौरभ के दिल में चाकू घोंपे जब तक वो मर नहीं गया.
सिर काटा, गर्दन धड़ से अलग की, हाथ कलाई से अलग किए, दोनों हाथ काटे, पैरों को पीछे की ओर मोड़ा…और मांस काटने वाले चाकू को तीन बार दिल में घोंपा… जिसकी वजह से सौरभ राजपूत (Meerut Murder Case) का दिल फट गया… ज्यादा खून बहने, दिल फटने और सदमे की वजह से सौरभ ने तुरंत ही दम तोड़ दिया.
ये भी पढ़ें-महंगे कपड़ों-मोबाइल की शौकीन थी मुस्कान, बेटी का नहीं रखती थी ख्याल… दोस्त अक्षय ने किया खुलासा
पूरे देश में सनसनी फैलाने वाले मेरठ के सौरभ राजपूत हत्याकांड में अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है. जिसने पति की कातिल मुस्कान और उसके नशेड़ी आशिक साहिल का पूरा कच्चा चिट्ठा खोलकर रख दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के खुलासे ने यूपी पुलिस को भी सन्न कर दिया है.
- सौरभ की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में क्या?
- तीखे और लंबे चाकू से सौरभ के दिल पर वार किए गए
- लंबा चाकू दिल तक पहुंच गया था
- जिससे सौरभ का दिल फट गया
- ज्यादा खून बहने और सदमे की वजह से सौरभ की मौत हो गई
- फिर ड्रम में छुपाने के लिए शव के टुकड़े किए गए
- सौरभ का सिर काटा गया
- गर्दन धड़ से अलग की गई
- हाथ कलाई से अलग किए
- दोनों हाथ काटे
- पैरों को पीछे की ओर मोड़ा
- शव को ड्रम में ठूसने की कोशिश की गई
सौरभ के शव का पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों ने भी बताया कि ‘एक धारदार लंबे चाकू से दिल पर बहुत जोर से वार किया गया था.’
दिल पर चाकू घोंपे
मेरठ के सौरभ राजपूत को कथित तौर पर पहले सब्जी में मिलाकर नशीला पदार्थ दिया गया. उसकी पत्नी मुस्कान ने डिप्रेशन का बहाना बनाकर डॉक्टर से नींद की दवा लिखवाई फिर वो दवा सौरभ के खाने में मिला दी. 3 मार्च की रात को जब सौरभ सोया तो उसकी पत्नी मुस्कान ने प्रेमी साहिल को घर बुलाया. इसके बाद दोनों ने मिलकर सौरभ की बेरहमी से हत्या कर दी. मुस्कान और साहिल ने तब तक सौरभ के दिल में चाकू घोंपे जब तक वो मर नहीं गया. इसके बाद उस्तरे और चाकू से सौरभ के शरीर के टुकड़े किए और ड्रम के अंदर सीमेंट से सील कर दिए. ये वही ड्रम है जिसमें शव के टुकड़े सील कर दिए गए थे.
हिमाचल भी गई मेरठ पुलिस
मेरठ पुलिस की एक टीम हिमाचल भी गई है, क्योंकि सौरभ की हत्या को सेलिब्रेट करने दोनों आरोपी 14 दिनों के लिए कैब बुक करके हिमाचल में ही मौज मस्ती करने गए थे. जिसके कई वीडियोज भी सामने आए हैं. मेरठ पुलिस का अभी फोकस इसी बात पर है कि हत्यारे साहिल और मुस्कान के खिलाफ ज्यादा से ज्यादा सबूत इकट्ठे किए जाएं, ताकि उन्हें अपने किए की सख्त से सख्त सजा मिल सके.
NDTV India – Latest
More Stories
क्या ब्रिटिश नागरिक हैं राहुल गांधी? नागरिकता विवाद मामले में आज इलाहाबाद कोर्ट में ब्यौरा देगी केंद्र सरकार
LIVE: दिल्ली CM रेखा गुप्ता ने खीर सेरेमनी में लिया हिस्सा, थोड़ी देर में सदन की कार्यवाही होगी शुरू
हाथ-पैरों पर हो गई है टैनिंग, दिखने लगा है कालापन, तो इन 5 चीजों से दूर होगी Tanning आसानी से