दीपिका पादकोण बॉलीवुड की सुपरस्टार्स में गिनी जाती हैं, जो फिल्मों में तो अपनी एक्टिंग से ध्यान खींचती हैं. लेकिन शोज में अपने लुक से फैंस को दीवाना बना देती हैं.
दीपिका पादकोण बॉलीवुड की सुपरस्टार्स में गिनी जाती हैं, जो फिल्मों में तो अपनी एक्टिंग से ध्यान खींचती हैं. लेकिन शोज में अपने लुक से फैंस को दीवाना बना देती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस बेटी दुआ की मां बनने के बाद सब्यसाची के 25वीं एनिवर्सरी शो में रैंप पर उतरीं. इस दौरान उनका लुक चर्चा का विषय बन गया. इतना ही नहीं सामने आए वीडियो को फैन पेज द्वारा शेयर करने के बाद से ही फैंस उनकी तुलना एवरग्रीन सुपरस्टार रेखा से करने लगे हैं. वहीं कह रहे हैं कि उनके लुक में उन्हें रेखा की झलक दिख रही है.
फैनपेज द्वारा शेयर किए गए वीडियो में मोनोक्रोमैटिक वाइट टेलर्ड पैंट, टॉप और ट्रेंच कोट के साथ दीपिका ने नेकलेस और रुबी और हीरे का चोकर और क्रॉस पेंडेंट पहना था. वहीं एक हैडबैंड लगाया हुआ था. इस लुक को देखते ही फैंस ने उन्हें अल्टीमेट क्वीन, मदरहुद की मदर, आइकॉनिक का टैग दे दिया. इतना ही नहीं कुछ लोगों ने उनके लुक को देख उन्हें रेखा से तुलना करनी शुरू कर दी हैं.
Deepika Padukone opened Sabyasachi’s 25th Anniversary Show ?#DeepikaPadukone #Sabyasachi pic.twitter.com/FIcmyTF6s4
— Deepika Padukone Fanpage (@DeepikaAccess) January 25, 2025
सुपरस्टार रेखा जो अक्सर एयरपोर्ट और पार्टी में इस तरह के लुक में स्पॉट की गई हैं. ऐसे ही लुक में दीपिका पादकोण को देख फैंस ने कमेंट सेक्शन में अपना रिएक्शन देना शुरू कर दिया. एक यूजर ने लिखा, मैं उनका सबसे बड़ा फैन हूं. लेकिन मुझे 5 मिनट लगे उन्हें पहचानने में कि वह दीपिका है या नहीं. दूसरे यूजर ने लिखा, मैंने सोचा वह रेखा हैं. तीसरे यूजर ने लिखा, दीपिका पादकोण रेखाफाइट हैं ऑफिशियली.
NDTV India – Latest
More Stories
Punjab board 12th Result 2025: पंजाब बोर्ड 12वीं का रिजल्ट कल इतने बजे होगा जारी, स्टूडेंट्स सेव कर लें ये Direct Link
जज का गाउन पहनने के बाद समझ आया जस्टिस का पद कितना चुनौतीपूर्ण : विदाई समारोह में जस्टिस संजीव खन्ना
गदर और जाट नहीं सनी देओल की इस फिल्म के लिए हायर किए गए थे 1000 लोग, अखबार की खबर पर लिख डाली कहानी