April 3, 2025
दीपिका पादुकोण, कैटरीना कैफ या सुष्मिता सेन नहीं ये है बॉलीवुड की सबसे लंबी एक्ट्रेस, 1999 में बनी थी मिस वर्ल्ड

दीपिका पादुकोण, कैटरीना कैफ या सुष्मिता सेन नहीं ये है बॉलीवुड की सबसे लंबी एक्ट्रेस, 1999 में बनी थी मिस वर्ल्ड​

अगर बात करें तो सुष्मिता सेन की हाइट 5 फुट 9 इंच बताई जाती है. अनुष्का शर्मा की हाइट भी इतनी ही है. दीपिका पादुकोण भी 5 फुट 9 इंच की हैं.

अगर बात करें तो सुष्मिता सेन की हाइट 5 फुट 9 इंच बताई जाती है. अनुष्का शर्मा की हाइट भी इतनी ही है. दीपिका पादुकोण भी 5 फुट 9 इंच की हैं.

फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसी एक्ट्रेसेज हैं जो काफी लंबी और खूबसूरत हैं. ये एक्ट्रेसेज कई बॉलीवुड एक्टर्स से भी लंबी हैं. अपनी लंबी कद-काठी के लिए मशहूर एक्ट्रेसेज में कैटरीना कैफ, दीपिका पादुकोण, कृति सेनॉन और सोनम कपूर शामिल हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि फिल्म इंडस्ट्री की एक एक्ट्रेस अपनी लंबी कद-काठी के लिए भी जानी जाती है? वह दीपिका, कैटरीना और दूसरी एक्ट्रेसेज से भी लंबी हैं. ये एक्ट्रेस युक्ता मुखी हैं. युक्ता की लंबाई 5 फीट 11 इंच है.

युक्ता मिस वर्ल्ड 1999 की विजेता हैं और उन्होंने 2002 में प्यासा से फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया था. ए मुथी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में आफताब शिवदासानी और जुल्फी सैयद भी लीड रोल में थे. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही. युक्ता मुखी बॉलीवुड में अपनी कोई खास छाप नहीं छोड़ पाईं. साल 2008 में उन्होंने प्रिंस तुली से शादी की. ये रिश्ता ज्यादा लंबा नहीं चला 2013 में दोनों का तलाक हो गया. युक्ता ने अपने पति पर घरेलू हिंसा और उत्पीड़न का आरोप लगाया. कभी ग्लैमर की दुनिया में सिक्का जमाने वाली युक्ता अब सामाजिक कार्य और अध्यात्म में जुड़ी हैं.

युक्ता मुखी के अलावा अगर बात करें तो सुष्मिता सेन की हाइट 5 फुट 9 इंच बताई जाती है. अनुष्का शर्मा की हाइट भी इतनी ही है. दीपिका पादुकोण भी 5 फुट 9 इंच की हैं. वहीं कैटरीना कैफ और सोनम कपूर 5 फुट 8 इंच की हैं. इस हाइट के साथ जब ये एक्ट्रेसेज हाई हील्स पहनती हैं तो और भी ग्लैमरस लगती हैं और किसी भी स्टाइल को बखूबी कैरी करती हैं.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.