रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने अपनी 6वीं शादी की सालगिरह मनाई
दीपिका पादुकोण को मीठा बहुत पसंद है. अब आप सोचेंगे कि ये हमें कैसे पता चलेगा? खैर, यह उनके पति रणवीर सिंह थे जिन्होंने अपनी लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट में इसका खुलासा किया है. 14 नवंबर 2024 को दीपिका और रणवीर अपनी 6वीं शादी की सालगिरह मना रहे हैं. इस स्पेशल मौके पर, रणवीर ने दीपिका की कुछ अनदेखी झलकियाँ दिखाते हुए कुछ तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं. सभी खाने-पीने की तस्वीरें इस बात का स्पष्ट प्रमाण हैं कि दीपिका को मीठा खाना बहुत पसंद है. एक फोटो में दीपिका को दो आइसक्रीम पकड़े हुए देखा जा सकता है. उनमें से एक वेनिला कोन था और दूसरा कुकी आटा कप आइसक्रीम जैसा लग रहा था.
कार्तिक आर्यन को बेहद पसंद आया बिहार का फेमस लिट्टी-चोखा, यहां देखिए सबूत
आगे की स्लाइड में, दीपिका पादुकोण को पैनकेक की एक स्वादिष्ट प्लेट में हाथ डालते हुए देखा जा सकता है, जिसके ऊपर फ्रेश वेनिला आइसक्रीम डाली गई है और चॉकलेट सिरप डाला गया है. “हर दिन वाइफ की तारीफ का दिन है, लेकिन आज स्पेशल दिन है. हैप्पी एनिवर्सरी दीपिका पादूकोण. मैं तुमसे प्यार करता हूँ,” साइड नोट पढ़ें.
इससे पहले, दीपिका पादुकोण ने पनीर पिज्जा खाया था. आख़िर पिज़्ज़ा किसे पसंद नहीं है? हो सकता है कि दीपिका एक फिटनेस फ्रीक हों, लेकिन चलो, वह भी कभी-कभार चीट डे की भी करती होती हैं? इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई फोटो में, बॉलीवुड डीवा ने अपने फैंस के साथ इटैलियन डिश की एक स्वादिष्ट झलक शेयर की. पिज़्ज़ा में चीज के साथ कुछ टमाटर के पीस भी थे. “दीपिका ने कैप्शन में लिखा, “ड्रूल्स”.
NDTV India – Latest
More Stories
पर्दे पर किया रोमांस लेकिन रियल लाइफ में सलमान खान को भाई कहकर बुलाती थी ये एक्ट्रेस
Breaking LIVE : रेखा गुप्ता के सीएम बनने के बाद आज दिल्ली का पहला विधानसभा सत्र
सत्यम शिवम सुंदरम की स्क्रीनिंग की पुरानी तस्वीर वायरल, भाई राज कपूर-शशि कपूर के साथ खड़ी बच्ची रह चुकी है टॉप एक्ट्रेस