January 21, 2025
दीपिका पादुकोण ने शेयर किया बेटी के लिए दिल छू लेने वाला पोस्ट, बताया न्यू बॉर्न बेटी की वो बातें' जो उन्हें हैं पसंद

दीपिका पादुकोण ने शेयर किया बेटी के लिए दिल छू लेने वाला पोस्ट, बताया न्यू बॉर्न बेटी की वो बातें’ जो उन्हें हैं पसंद​

Deepika Padukone Latest Instagram Post: सिंघम अगेन एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण बेटी दुआ पादुकोण सिंह की मां बनने के बाद अपनी मदरहुड जर्नी को एन्जॉय करती हुई नजर आ रही हैं.

Deepika Padukone Latest Instagram Post: सिंघम अगेन एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण बेटी दुआ पादुकोण सिंह की मां बनने के बाद अपनी मदरहुड जर्नी को एन्जॉय करती हुई नजर आ रही हैं.

Deepika Padukone Latest Instagram Post: सिंघम अगेन एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण बेटी दुआ पादुकोण सिंह की मां बनने के बाद अपनी मदरहुड जर्नी को एन्जॉय करती हुई नजर आ रही हैं. इसी बीच उन्होंने एक प्रूफ फैंस के साथ शेयर किया और बताया कि न्यू बॉर्न की उन चीजों के बारे में बताया है, जो उन्हें पसंद आती हैं. वहीं पोस्ट को उन्होंने पति रणवीर सिंह के साथ शेयर किया है, जिसके जरिए फैंस को उनकी बेटी के साथ पलों की एक झलक देखने को मिल रही है.

वीडियो में आठ चीजों के बारे में बताया गया है, जो एक न्यूबॉर्न बेबी करता है, जिसमें पहला “उनका पूरा हाथ मां की एक उंगली को पकड़ना. दूसरा “मुंह खोलकर सोना”, तीसरा “जब वे जागने की कोशिश करते हैं तो वे कैसे अपनी बॉडी को खींचते हैं”, चौथा “भूख लगने पर वे कैसे किसी भी चीज को चूसते हैं”, पांचवा “न्यू बॉर्न का सिकुड़ना”,छठा “अपने हाथों को अपने सिर के ऊपर रखकर सोना”, सातवां “वे कैसे आपके पेट पर पूरी तरह सिकुड़कर लेट जाते हैं”, और आठवां “जिस तरह से वे किसी भी चीज और हर चीज के बीच सो जाते हैं.”

इस वीडियो के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन नहीं दिया है. लेकिन यह वीडियो फैंस के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए काफी है. गौरतलब है कि हाल ही में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने बेटी की पहली फोटो शेयर करते हुए उसके नाम दुआ पादुकोण सिंह का खुलासा किया था. वहीं दीवाली पर उन्होंने नाम का मतलब बताते हुए कहा कि दुआ का मतलब प्रार्थना. क्योंकि वह हमारी प्रार्थना का जवाब है.

वर्कफ्रंट की बात करें तो दीपिका पादुकोण हाल ही में सिंघम अगेन में शक्ति शेट्टी के किरदार में नजर आई हैं, जिसे फैंस ने काफी पसंद किया है.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.