भारतीय नौसेना के गौरवमयी इतिहास में ये दो महिला ऑफिसर नये मुकाम जोड़ने वाली है. ये दोनों नौकायन पोत तारिणी अभियान में हिस्सा लेने जा रही हैं.
भारतीय नौसेना की दो महिला अधिकारियों ने दुनिया पर फ़तह हासिल करने के लिए कमर कस ली है. नाविका सागर परिक्रमा अभियान के दूसरे चरण में ये जांबाज ऑफिसर नाव पर बैठकर दुनिया का चक्कर लगाएंगी. आज नई दिल्ली में आयोजित एक समारोह में नौसेना स्टाफ के सह नौसेना प्रमुख वाइस एडमिरल कृष्णा स्वामीनाथन ने बताया कि भारतीय नौसेना का नौकायन पोत तारिणी 2 अक्टूबर को गोवा से इस चुनौतीपूर्ण अभियान पर रवाना होगा.
कृष्णा स्वामीनाथन ने बताया कि इसकी कमान लेफ्टिनेंट कमांडर रूपा ए और लेफ्टिनेंट कमांडर दिलना संभालेंगी. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम को नौसेना के एडमिरल दिनेश त्रिपाठी हरी झंडी दिखाएंगे.
ये अभियान कितना खतरनाक और चुनौतियों से भरा होगा, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि आठ महीने में 21,600 समुद्री मील की यात्रा ये महिला ऑफिसर करेंगी. वो भी पवन ऊर्जा के सहारे चलने वाली नाव पर सवार होक. इनकी नाव केप लीउविन, केप हॉर्न और केप ऑफ गुड होप के आसपास के खतरनाक जल मार्ग से होकर जाएगी.
NDTV India – Latest
More Stories
नैरोबी नेशनल पार्क के पास दोस्त के सामने 14 साल की लड़की को उठा ले गया शेर
वैकल्पिक निवेश फंड में अप्रैल-दिसंबर में 5 लाख करोड़ रुपये का निवेश, रियल एस्टेट का दबदबा
TS Inter Class 12th Result 2025: तेलंगाना इंटर का रिजल्ट कल 12 बजे होगा जारी, पास होने के लिए चाहिए इतने नंबर