दुनिया टॉप 10: देश और दुनिया की दस बड़ी खबरों को पढ़ें एक साथ​

 कनाडा के अगले प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर ‘‘अनुचित शुल्क’’ लगाने का आरोप लगाते हुए कहा कि अमेरिकियों को कोई गलती नहीं करनी चाहिए, क्योंकि कनाडा व्यापार युद्ध में उसी तरह जीतेगा, जैसे वह हॉकी में जीतता है.

  1. म्यांमा में फंसे उन 283 भारतीय नागरिकों को बचाकर भारत वापस लाया गया है जिन्हें आकर्षक नौकरियों का लालच देकर साइबर अपराध करने के लिए मजबूर किया था. विदेश मंत्रालय (एमईए) ने बताया कि म्यांमा और थाईलैंड स्थित भारतीय दूतावासों ने स्थानीय अधिकारियों के साथ समन्वय करके सोमवार को थाईलैंड के माई सोत से भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के विमान के जरिए भारतीय नागरिकों की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित की है.
  2. सीरिया की केंद्रीय सरकार ने देश के उत्तर-पूर्व क्षेत्र पर नियंत्रण रखने वाले कुर्द नेतृत्व वाले प्राधिकार के साथ एक समझौता किया है, जिसमें युद्ध विराम और वहां के मुख्य अमेरिका समर्थित बल का सीरियाई सेना में विलय शामिल है. इस समझौते पर सोमवार को अंतरिम राष्ट्रपति अहमद अल-शरा और अमेरिका समर्थित कुर्द नेतृत्व वाली सीरियन डेमोक्रेटिक फोर्सेज के कमांडर मजलूम आब्दी ने हस्ताक्षर किए.
  3. नेपाल के काठमांडू में पूर्व नरेश ज्ञानेंद्र शाह के स्वागत में आयोजित राजशाही समर्थक रैली में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीरें दिखाए जाने के बाद विवाद खड़ा हो गया.
  4. विदेश मंत्री एस. जयशंकर का ब्रिटेन दौरा रविवार को संपन्न हुआ और इस दौरान दोनों देशों के बीच मजबूत संबंधों की पुष्टि हुई तथा व्यापक रणनीतिक साझेदारी को नयी गति देने की दिशा में काम हुआ. विदेश मंत्रालय ने एक बयान में सोमवार को यह जानकारी दी. ब्रिटेन के विदेश मंत्री डेविड लैमी की मेजबानी में टोटेनहम हॉटस्पर स्टेडियम के दौरे के साथ जयशंकर ने अपनी यात्रा का समापन किया.
  5. कनाडा के अगले प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर ‘‘अनुचित शुल्क” लगाने का आरोप लगाते हुए कहा कि अमेरिकियों को कोई गलती नहीं करनी चाहिए, क्योंकि कनाडा व्यापार युद्ध में उसी तरह जीतेगा, जैसे वह हॉकी में जीतता है.
  6. पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने सोमवार को चरमपंथ और आतंकवाद के बढ़ते मामलों से निपटने के लिए सुरक्षा क्षमताओं को मजबूत करने और कानून प्रवर्तन एजेंसियों की ताकत को बढ़ाने पर जोर दिया.
  7. अमेरिकी राष्ट्रीय खुफिया निदेशक (डीएनआई) तुलसी गबार्ड ने सोमवार (स्थानीय समय) को घोषणा की कि वह हिंद-प्रशांत क्षेत्र की बहु-राष्ट्र यात्रा पर रवाना हुई हैं, जिसके दौरान वह जापान, थाईलैंड और भारत का दौरा करेंगी.
  8. मॉरीशस के उप विदेश मंत्री हंबीराजन नरसिंहेन ने कहा कि वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मॉरीशस में उपस्थिति से “प्रसन्न और अत्यंत सम्मानित” हैं तथा दोनों देश अपने बीच मौजूद “पहले से ही उत्कृष्ट साझेदारी” को और मजबूत करने का प्रयास करेंगे. इसे एक “विशेष अवसर” बताते हुए उन्होंने कहा कि सभी 34 मंत्री पूरे प्रोटोकॉल और धूमधाम के साथ प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करने के लिए हवाई अड्डे पर मौजूद रहेंगे.
  9. यूक्रेनी अधिकारियों ने सोमवार देर रात कहा कि रूस ने कीव पर रात भर हवाई हमले किए, जिसमें हवाई रक्षा प्रणाली हमले को विफल करने में लगी हुई है. मेयर विटाली क्लिट्स्को ने टेलीग्राम मैसेजिंग ऐप पर कहा, “वायु रक्षा बल कीव के आसमान में खतरे को खत्म करने के लिए काम कर रहे हैं.
  10. ओक्साका राज्य की सरकार ने एक बयान में कहा कि सोमवार सुबह दक्षिणी मैक्सिको में बस के पलट जाने से 11 लोगों की मौत हो गई और कम से कम 12 लोग घायल हो गए.

 NDTV India – Latest