अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ तीखी बहस के एक दिन बाद ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमर जेलेंस्की का लंदन में गर्मजोशी से स्वागत किया. इस दौरान यूक्रेन की रक्षा क्षमताओं का को बढ़ाने के लिए ब्रिटेन और यूक्रेन के बीच 2.84 अरब डॉलर के ऋण समझौते पर भी हस्ताक्षर हुए. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने जेलेंस्की से कहा, “डाउनिंग स्ट्रीट में आपका बहुत-बहुत स्वागत है.” साथ ही कहा, “और जैसा आपने बाहर स्ट्रीट से चीयर्स सुना है, ब्रिटेन में आपको पूरा समर्थन प्राप्त है और जब तक इसमें समय लगेगा हम यूक्रेन के साथ और आपके साथ खड़े हैं.”फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने व्हाइट हाउस में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बात की. मैक्रों ने फ्रांसीसी मीडिया के साथ इंटरव्यू में दोनों नेताओं के बीच शांति का आह्वान किया और कहा कि सभी को शांति और सम्मान की ओर लौटना चाहिए जिससे हम आगे बढ़ सकें क्योंकि जो दांव पर लगा है वह बहुत महत्वपूर्ण है.अल-कायदा से जुड़े आतंकियों द्वारा किए गए हमले में अल्जीरियाई सीमा के पास उत्तरी नाइजर में 11 सैनिक मारे गए हैं. स्थानीय सूत्रों और मीडिया ने यह जानकारी दी है. एयर इन्फो समाचार वेबसाइट के अनुसार, शुक्रवार को एकाडे मालाने क्षेत्र में सेना के एक गश्ती दल पर घात लगाकर हमला किया गया और ग्रुप फॉर द सपोर्ट ऑफ इस्लाम एंड मुस्लिम्स ने इसकी जिम्मेदारी ली है.अमेरिका में एक दशक से अधिक समय के बाद खसरे से पहली मौत दर्ज की गई है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी है. साथ ही कहा है कि पूरे देश में खसरे के मामले बढ़ रहे हैं. टेक्सास इसके केंद्र के रूप में उभर रहा है. इस अत्यधिक संक्रामक वायरस ने कम से कम नौ राज्यों में व्यक्तियों को संक्रमित किया है और इसके कारण कई लोग अस्पताल पहुंचे हैं. टेक्सास राज्य स्वास्थ्य सेवा विभाग ने 28 फरवरी तक खसरे के 146 मामलों की पुष्टि की है.इंटरनेशनल एटॉमिक एनर्जी एजेंसी का मिशन रूस के कब्जे वाले जापोरिज्जिया परमाणु ऊर्जा संयंत्र में पहुंच गया है. रूसी समाचार एजेंसियों ने राज्य परमाणु ऊर्जा कंपनी रोसाटॉम के हवाले से कहा कि संयुक्त राष्ट्र परमाणु निगरानी संस्था का एक नया निगरानी मिशन साइट के आसपास सैन्य गतिविधि के कारण कई हफ्तों की देरी के बाद दक्षिण-पूर्वी यूक्रेन में रूस के कब्जे वाले अगर ज़ापोरिज्जिया परमाणु ऊर्जा संयंत्र में पहुंच गया. रूसी सैनिकों ने फरवरी 2022 में यूक्रेन पर हमले के पहले सप्ताह में छह रिएक्टरों के साथ यूरोप के सबसे बड़े जापोरिज्जिया संयंत्र पर कब्जा कर लिया था. यह फिलहाल कोई बिजली पैदा नहीं करता है. NDTV India – Latest
More Stories
मायावती का क्यों टूटा भतीजे आकाश से भरोसा? इन कारणों से नाराज हो गईं बसपा सुप्रीमो
दिल्ली की महिलाओं को कैसे मिलेंगे हर महीने ढाई हजार, कब से रजिस्ट्रेशन, कौन योग्य? जानिए हर एक बात
6 किमी का चक्कर लगाकर कौन लौटे… अयोध्या राम मंदिर के प्रवेश द्वार पर लावारिस जूते-चप्पलों का ढेर!