March 31, 2025
दुबई के क्राउन प्रिंस शेख हमदान ने भारत के नाम पर रखा बेटी का नाम? जानिए क्यों किया ऐसा

दुबई के क्राउन प्रिंस शेख हमदान ने भारत के नाम पर रखा बेटी का नाम? जानिए क्यों किया ऐसा​

Dubai Crown Prince Sheikh Hamdan's Daughter Name: 2019 में शेख हमदान ने अपनी कज़िन शेखा शेखा बिन्त सईद बिन थानी अल मकतूम से शादी की. उनके चार बच्चे हैं. मई 2021 में ट्विंस बेटी शेखा और बेटे राशिद का जन्म हुआ.

Dubai Crown Prince Sheikh Hamdan’s Daughter Name: 2019 में शेख हमदान ने अपनी कज़िन शेखा शेखा बिन्त सईद बिन थानी अल मकतूम से शादी की. उनके चार बच्चे हैं. मई 2021 में ट्विंस बेटी शेखा और बेटे राशिद का जन्म हुआ.

Dubai Crown Prince Sheikh Hamdan’s Daughter Name: क्या आपको पता है कि दुबई के क्राउन प्रिंस शेख हमदान ने अपनी चौथी बेटी का नाम ‘हिंद’ रखा है? लेकिन ये नाम ही क्यों? क्या इसका कोई खास मतलब है? या फिर ये नाम सिर्फ रॉयल परंपरा का हिस्सा है? इस नाम का इस्लामिक इतिहास से क्या कनेक्शन है? और ये भारत से कैसे जुड़ा हुआ है? दरअसल, दुबई के क्राउन प्रिंस और पूरी दुनिया में ‘फज़्ज़ा’ नाम से मशहूर शेख हमदान बिन मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने हाल ही में अपनी चौथी संतान का स्वागत किया है. उनकी बेटी का जन्म 22 मार्च 2025 को हुआ और उन्होंने उसका नाम रखा “हिंद”. जैसे ही ये खबर आई, सोशल मीडिया पर ये नाम चर्चा में आ गया कि आखिर हिंद नाम ही क्यों? इसका क्या मतलब है? क्या इसके पीछे कोई पारिवारिक परंपरा है या फिर कोई खास वजह? चलिए, इस नाम की पूरी कहानी समझते हैं.

शेख हमदान ने नाम ‘हिंद’ क्यों रखा?

Latest and Breaking News on NDTV

जब शेख हमदान ने अपनी बेटी के जन्म की खबर सोशल मीडिया पर दी, तो उन्होंने सिर्फ उसका नाम ही नहीं बताया, बल्कि एक दुआ भी लिखी. उन्होंने लिखा: अल्लाह, उसे अपने प्यार से भरा दिल दे, उसे रोशनी और रहनुमाई का स्रोत बनाए, और उसे सेहत और खुशहाली का लिबास पहनाए. ये दुआ दिखाती है कि शेख हमदान अपनी बेटी के लिए कितना प्यार और अपनापन रखते हैं और इस दुआ के साथ ही उन्होंने अपनी मां के नाम को आगे बढ़ाने का फैसला किया. इस नाम के पीछे एक बहुत इमोशनल वजह है. दरअसल, ये नाम शेख हमदान की मां शेखा हिंद बिन्त मकतूम बिन जुमा अल मकतूम के नाम से लिया गया है. यानी, शेख हमदान ने अपनी मां के सम्मान में अपनी बेटी का नाम हिंद रखा. अरब देशों में यह परंपरा बहुत आम है कि बच्चे अपने माता-पिता या दादा-दादी के नाम पर रखे जाते हैं, ताकि उनका सम्मान बना रहे और चूंकि शेख हमदान अपनी मां के बेहद करीब हैं, तो उन्होंने अपनी बेटी का नाम उन्हीं के नाम पर रखा.

‘हिंद’ नाम का असली मतलब क्या है?

अब सवाल उठता है कि “हिंद” का मतलब क्या होता है? इस्लामिक इतिहास के मुताबिक, यह नाम पैगंबर मुहम्मद के साथियों में से एक का भी था. अरबी भाषा में ‘हिंद’ शब्द का एक अर्थ ऊंटों का समूह भी होता है. ‘हिंद’ का मतलब मादा हिरण भी होता है. सबसे दिलचस्प बात ये है कि अरबी भाषा में ‘हिंद’ भारत को भी कहा जाता है. यानी यह नाम भारत से भी जुड़ा हुआ है! तो ये एक बहुत पुराना, ऐतिहासिक और गहरा मायने रखने वाला नाम है.

शेख हमदान कौन हैं?

अगर आप दुबई को जानते हैं, तो शेख हमदान के बारे में भी जरूर जानते होंगे. उन्हें लोग प्यार से “फज़्ज़ा” भी कहते हैं, जो उनके सोशल मीडिया हैंडल्स पर भी देखने को मिलता है. शेख हमदान 2008 से दुबई के क्राउन प्रिंस हैं. जुलाई 2024 में वो UAE के डिप्टी प्राइम मिनिस्टर और डिफेंस मिनिस्टर भी बने. हमदान दुबई के शासक शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम और शेखा हिंद बिन्त मकतूम बिन जुमा अल मकतूम के बेटे हैं. शेख हमदान सिर्फ एक क्राउन प्रिंस ही नहीं, बल्कि एडवेंचर, खेल और सोशल मीडिया के सुपरस्टार भी हैं. उनकी रॉयल लाइफस्टाइल और शानदार घुड़सवारी की दुनिया भर में चर्चा होती है.

शेख हमदान की फैमिली और बच्चे

2019 में शेख हमदान ने अपनी कज़िन शेखा शेखा बिन्त सईद बिन थानी अल मकतूम से शादी की. उनके चार बच्चे हैं. मई 2021 में ट्विंस बेटी शेखा और बेटे राशिद का जन्म हुआ. फरवरी 2023 में तीसरा बेटा हुआ मोहम्मद बिन हमदान और अब मार्च 2025 में चौथी संतान बेटी हिंद ने जन्म लिया. तो अब आप समझ गए होंगे कि इस नाम के पीछे सिर्फ एक पारिवारिक रिश्ता ही नहीं, बल्कि इतिहास, परंपरा और अरबी संस्कृति की गहरी जड़ें भी हैं.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.