अब शादी में स्टेज पर पेरेंट्स के कपल डांस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आपके मन में एक ही सवाल होगा, जब मां-बाप ऐसे हैं, तो इनकी बेटी कैसी होगी.
शादी-ब्याह में डांस ना हो तो शादी नहीं मानी जाती. सबसे जरूरी अगर बारात में दूल्हे के यार-दोस्तों ने नागिन-सपेरे वाला डांस नहीं किया, तो भी शादी अधूरी मानी जाती है. भारत दुनिया का इकलौता ऐसा देश है, जहां शादियों में सबसे ज्यादा हुड़दंग काटा जाता है. अब भारतीय शादियों में नए-नए चलन आ रहे हैं. पहले तो स्टेज पर दूल्हा-दुल्हन के भाई-बहन परफॉरमेंस देते थे, फिर दूल्हा-दुल्हन को भी स्टेज पर थिरकने के लिए उतारा जाने लगा और अब हम इस परंपरा में एक स्टेप और आगे निकल गए हैं. अब शादी में स्टेज पर दूल्हे-दुल्हन के पेरेंट्स भी धांसू डांस परफॉर्मेंस दे रहे हैं. अब शादी में स्टेज पर पेरेंट्स के कपल डांस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आपके मन में एक ही सवाल होगा, जब मां-बाप ऐसे हैं, तो इनकी बेटी कैसी होगी.
बेटी की शादी में पेरेंट्स के डांस का तड़का
दरअसल, इस वायरल वीडियो में यह शादीशुदा कपल अपनी बेटी की शादी में स्टेज पर शानदार कपल डांस कर रहा है. दुल्हन के पेरेंट्स को शाहिद कपूर और कृति सेनन स्टारर फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ के पार्टी सॉन्ग ‘लाल पीली अंखियां’ पर खूबसूरत अंदाज में डांस करते देखा जा रहा है. जब आप इस वीडियो को देखेंगे तो आपके जेहन में सबसे पहले यही ख्याल आएगा कि दूल्हा-दुल्हन नाच रहे हैं. क्योंकि इस वायरल वीडियो पर कई लोगों ने यही कमेंट किया है.
पेरेंट्स का कपल का डांस देख शॉक्ड हुए लोग
अब इस वायरल वीडियो में लोगों का ध्यान पेरेंट्स के डांस पर कम उनके जवान दिखने पर ज्यादा जा रहा है. इस पर एक यूजर लिखता है, ‘मैं इनके जवान रहने का सीक्रेट पूछना चाहता हूं’. दूसरा यूजर लिखता है, ‘जरूर इन्होंने 18 से 20 साल की उम्र में शादी की होगी और अब इनकी उम्र 45 के करीब होगी’. एक अन्य यूजर लिखता है, ‘जब मां इतनी खूबसूरत है, तो बेटी कितनी खूबसूरत होगी’. एक महिला यूजर लिखती है, ‘हे भगवान रोज जिम जाऊंगी लेकिन ऐसा ही जवानी वाला बुढ़ापा देना पैसों के साथ’.
NDTV India – Latest
More Stories
ट्रंप का आदेश : तालिबान के खिलाफ US का साथ देने वाले हजारों अफगान शरणार्थियों का भविष्य भी अंधेरे में
AI की मदद से हम सामाजिक समस्याओं को खत्म कर सकते हैं, दावोस में बोले रेल मंत्री वैष्णव
‘यह कोई स्टंट नहीं है’, एक्टर राजपाल समेत 3 कलाकारों को पाकिस्तान से मिली धमकी; मामला दर्ज