दुल्हन का डांस देखकर शायद आपका भी मन करने लगे कि आप भी इस गाने पर जरा सा झूम लें. वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो वीडियो को देखने के बाद सदमे में चले गए हैं.
कुछ गाने ऐसे होते हैं जो कभी भी रिलीज हुए हों, लेकिन जब सुने और सुनाए जाते हैं तब लोगों को झूमने पर मजबूर कर देते हैं. ऐसा ही एक भोजपुरी सॉन्ग रिलीज हुआ था साल 2004 में, जिस पर एक दुल्हन ने अब जमकर डांस किया है. दिलचस्प बात ये है कि उस वक्त लोगों को ये गाना जितना पसंद आया था. शादी के मौकों पर आज भी ये गाना उतना ही बवाल मचा रहा है. दुल्हन का डांस देखकर शायद आपका भी मन करने लगे कि आप भी इस गाने पर जरा सा झूम लें. इस वीडियो पर लोगों के भी जमकर रिएक्शन आ रहे हैं.
भोजपुरी गाने पर दुल्हन का डांस
इंस्टाग्राम हैंडल गुलशन कुशवाहा ने एक वीडियो अपलोड किया है. वीडियो देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि मौका शादी का है. और अपने इस खास दिन को यादगार बनाने के लिए एक दुल्हन जम कर डांस कर रही है. आसपास रिश्तेदारों की भीड़ लगी है. जो बीच-बीच में दुल्हन के इस डांस पर जमकर तालियां बजा रहे हैं और चिल्ला रहे हैं. दुल्हन भी पूरी अदा से और कॉन्फिडेंस से डांस कर रही है. गुलाबी रंग के लिबास में सजी दुल्हन भोजपुरी के हिट गाने पर डांस कर रही है. गाने के बोल हैं लगा दिही चोलिया के हुक राजा जी.
2004 में रिलीज हुआ था गाना
भोजपुरी दुनिया का ये हिट गाना रिलीज हुआ था साल 2004 में. इस गाने को गाया है अरविंद अकेला कल्लू ने. कल्लू ने जिस समय ये गाना गाया था उस वक्त उनकी उम्र बहुत कम थी. इसी गाने पर पिछले साल यू ट्यूबर सोना डे और मुकुल गेन ने भी डांस वीडियो बनाया था. आपको बता दें कि इस गाने को गाने वाले कल्लू अब काफी बड़े हो चुके हैं. और भोजपुरी सिंगिंग की दुनिया में अच्छा खासा नाम भी कमा चुके हैं. इस गाने के अलावा भी उनके कुछ सॉन्ग्स काफी हिट रहे हैं.
NDTV India – Latest
More Stories
Phone Holding Style Personality Traits: फोने पकड़ने का तरीका खोल देता है आपकी पर्सनालिटी के गहरे राज, जान लें दूसरों के भी…
“बुद्धिमान होना मूर्खता है…”: कांग्रेस पर राहुल गांधी से सवाल के बाद शशि थरूर का ट्वीट, समझिए पूरा मामला
केरल पुलिस को IRS अधिकारी और उनकी मां व बहन के आत्महत्या करने का संदेह