नकली और मिलावटी प्रोडक्ट्स से बचने के लिए असली और नकली के बीच फर्क करना आना जरूरी है. असली और मिलावटी फूड प्रोडक्ट्स को टेस्ट करने का तरीका बताने वाला एक वीडियो इन दिनों इंस्टाग्राम पर खूब वायरल हो रहा है.
त्योहार के समय अखबारों में मिलावटी मावे, पनीर और खराब क्वालिटी की मिठाइयों से जुड़ी खबरें अक्सर देखने को मिलती रहती है. हालांकि, औद्योगीकरण के इस युग में ऐसे मामले सिर्फ त्योहारों तक सीमित नहीं है. प्रॉफिट कमाने के चक्कर में बड़ी-बड़ी कंपनियां भी मिलावटी प्रोडक्ट्स बेचती हैं. चाहे शहद की बात करें या दूध और अलग-अलग तरह के कुकिंग ऑयल की बात हो इन दिनों नकली और मिलावटी प्रोडक्ट्स हर जगह मौजूद है. नकली और मिलावटी प्रोडक्ट्स से बचने के लिए असली और नकली के बीच फर्क करना आना जरूरी है. असली और मिलावटी फूड प्रोडक्ट्स को टेस्ट करने का तरीका बताने वाला एक वीडियो इन दिनों इंस्टाग्राम पर खूब वायरल हो रहा है.
नकली प्रोडक्ट्स की पहचान
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर वायरल एक वीडियो में नकली और असली फूड आइटम्स के बीच फर्क करने का तरीका बताया गया है. वीडियो में स्पंज केक, कुकिंग ऑयल, बटर, दूध, शहद, ज्वेलरी और ऑरेंज जूस के मिलावटी या असली होने के बारे में पता लगाने के लिए कुछ तरीके बताए गए हैं. जैसे अगर गर्म पानी में बटर का एक टुकड़ा डालकर मिलाने से वह अच्छी तरह घुल जाता है, तो बटर में मिलावट नहीं है. वहीं अगर गर्म पानी में चम्मच से बटर घोलने के बाद क्रम्ब्स नजर आते हैं तो जान लें कि बटर नकली है. इसी तरह अन्य फूड आइटम्स की पहचान के लिए भी तरीके बताए गए हैं, जो यूजर्स को काफी पसंद आ रहे हैं.
यहां देखें वीडियो
लोगों ने दी प्रतिक्रिया
असली और मिलावटी फूड प्रोडक्ट्स के बीच अंतर करने का तरीका बता रहे इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर काफी पसंद किया जा रहा है. इन टिप्स की मदद से आप भी मिलावटी प्रोड्क्टस को पहचान सकते हैं. सेहतमंद बने रहने के लिए मिलावटी फूड आइटम्स से बचना बेहद जरूरी है. इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को अब तक 49 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. करीब 1 हजार से ज्यादा लोगों ने वीडियो को लाइक किया है. सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो पर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं.
ये भी देखें:-जंगल में नाच रहे मोर पर नागिन ने मारा झपट्टा
NDTV India – Latest
More Stories
सैफ के ‘बांग्लादेशी’ हमलावर मोहम्मद शहजाद पर 10 सवाल और मुंबई पुलिस के जवाब, जानिए हर एक बात
पंकज त्रिपाठी की शादी को हुए 21 साल पूरे, सालगिरह पर झुकाया पत्नी मृदुला के सामने सिर, वीडियो देख फैंस दे रहे रिएक्शन
मीरा कपूर ने टेस्टी वेजिटेरियन पारसी भोनू स्प्रेड का लुफ्त उठाया, देखकर आपके मुंह में भी आ जाएगा पानी