1994 के शुरू हुए इस सीरियल की स्टारकास्ट अब पूरी तरह से बदल चुकी है. आप पहचान ही नहीं पाएंगे कि क्या ये वो ही एक्टर्स हैं जिन्हें हमने चंद्रकांता में देखा था. आइए आपको बताते हैं कि किस कलाकार ने कौन सा रोल निभाया और सब कितना बदल गए हैं.
90 के दशक में डीडी वन पर एक शो आता था. जिसका नाम चंद्रकांता था. इस शो का लोगों को बेसब्री से इंतजार रहता था. इस शो को देखने के लिए लोग या तो पहले से काम निपटा कर बैठ जाते थे या फिर काम छोड़कर ही आ जाते थे. इस शो में राजकुमारी चंद्रकांता की कहानी दिखाई गई थी. 1994 के शुरू हुए इस सीरियल की स्टारकास्ट अब पूरी तरह से बदल चुकी है. आप पहचान ही नहीं पाएंगे कि क्या ये वो ही एक्टर्स हैं जिन्हें हमने चंद्रकांता में देखा था. आइए आपको बताते हैं कि किस कलाकार ने कौन सा रोल निभाया और सब कितना बदल गए हैं.
ये थी स्टारकास्ट
शो में शिखा स्वरूप ने चंद्रकांता का किरदार निभाया था. उन्हें अगर आप आज देखेंगे को ये नहीं पहचान पाएंगे कि वो चंद्रकांता हैं. शहबाज खान ने कुंवर वीरेंद्र, मामिक सिंह ने सूर्या, अखिलेंद्र मिश्रा ने क्रूर सिंह, सुरेंद्र पाल ने विजयगढ़ के राजा, क्रुति देसाई ने सभ्या, इरफान खान ने बद्रीनाथ/ सोमनाथ, मुकेश खन्ना ने जानबाज, पंकज धीर ने शिवदत्त और राजेंद्र गुप्ता ने पंडित जगन्नाथ का किरदार निभाया था. इसके अलावा भी चंद्रकांता की लंबी-चौड़ी स्टार कास्ट थी. जिसमें से कुछ आज भी टीवी की दुनिया में एक्टिव हैं. इन सितारों और चंद्रकांता का गाना सुनने के बाद फैंस को एक बार फिर पुराने दिन याद आ गए हैं. वो ये पोस्ट देखने के बाद ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं.
चंद्रकांता के आज भी फैन हैं लोग
इस पोस्ट पर लोग अपने समय को याद कर रहे हैं. एक ने लिखा- जिन लोगों ने ये शो देखा है वो 40 साल के होंगे और उनके बच्चे भी हो गए होंगे. एक ने लिखा- चंद्रकांन्ता, अलिफ़ लैला, चित्रहार, अजनबी, सुराग, ये उन दिनों की बात है ज़ब मकान कच्चे और दिल पक्के होते थे… 90 वाले लड़कों के लिए वही स्वर्ग था. एक ने लिखा- मेरे बचपन का बेस्ट सॉन्ग….जितनी बार भी सुनो मन नही भरता था.आज भी सुन के अच्छा लगता है.
NDTV India – Latest
More Stories
Exclusive: ऑपरेशन सिंदूर में ‘गेम चेंजर’ साबित हुए स्वदेशी हथियार, पाक के पास नहीं था तोड़… रक्षा मंत्री के पूर्व सलाहकार
India-Pakistan Ceasefire के बाद शेयर बाजार की धमाकेदार शुरुआत, Sensex-Nifty में जबरदस्त तेजी, अदाणी ग्रुप के शेयर उछले
हर्षवर्धन ने दी थी चेतावनी, अब ‘सनम तेरी कसम 2’ से पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा हुसैन की ‘छुट्टी’, मेकर्स बोले- देश सबसे पहले है…