January 19, 2025
दूल्हे की कार की तरह सजी धजी गाड़ी में निकली अंतिम यात्रा, देखने वाले रह गए दंग, यूजर्स बोले भगवान के घर जाने का जश्न

दूल्हे की कार की तरह सजी-धजी गाड़ी में निकली अंतिम यात्रा, देखने वाले रह गए दंग, यूजर्स बोले- भगवान के घर जाने का जश्न​

वायरल हो रहे इस वीडियो में किसी की अंतिम यात्रा का जो नजारा दिखाई दे रहा है, उसे देखकर लोग दंग हैं. अंतिम यात्रा ऐसे निकाली जा रही है, जैसे कोई बारात हो.

वायरल हो रहे इस वीडियो में किसी की अंतिम यात्रा का जो नजारा दिखाई दे रहा है, उसे देखकर लोग दंग हैं. अंतिम यात्रा ऐसे निकाली जा रही है, जैसे कोई बारात हो.

जब बच्चा जन्म लेता है तो माता-पिता के साथ ही परिवार वालों को भी बेहद खुशी होती है. घर-परिवार तो जश्न मनाता ही है और सबके चेहरे पर एक अलग ही खुशी खिल उठती है. इसके उलट जब कोई दुनिया को अलविदा कह जाता है तो लोगों की आंखें नम हो जाती हैं और गम का माहौल होता है. हालांकि, वायरल हो रहे एक वीडियो में किसी की अंतिम यात्रा का जो नजारा दिख रहा है, उसे देखकर लोग दंग हैं. अंतिम यात्रा ऐसे निकाली जा रही है, जैसे कोई बारात हो.

नहीं देखा होगा अंतिम यात्रा का ऐसा नजारा

वीडियो को ममता नाम की इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है. वीडियो में गाजे-बाजे के साथ कुछ लोग नाचते गाते हुए नजर आ रहे हैं. सामने एक लॉरी दिखती है और पीछे एक सजी-धजी कार नजर आती है, जिसके आगे दर्जनों महिलाएं और पुरुष झूमते-नाचते दिखाई देते हैं. वीडियो को देखकर पहली नजर में ऐसा ही लगेगा कि किसी की बारात निकल रही है, फिर गौर से देखने पर पता चलता है कि गुलाब के फूलों और बैलून से सजी इस कार के ऊपर डेड बॉडी रखी है और ये किसी की अंतिम यात्रा है.

यहां देखें वीडियो

यूजर्स ने बताई जश्न की वजह

वीडियो को लाखों बार देखा जा चुका है और लोग ढेरों लोगों ने वीडियो पर कमेंट भी किया है. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘जन्म लिया तब भी उतनी खुशी हुई थी तो भगवान के घर जाने में भी खुशी उतनी ही होनी चाहिए.’ दूसरे ने लिखा, ‘ये शोक यात्रा हमारे गांव बदनिगा से निकली है, जिस शख्स की मृत्यु हुई है, उनकी उम्र 110 साल थी.’ वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘जब कोई बुजुर्ग परिवार हरा भरा छोड़कर जाए तो ये खुशियां मनानी चाहिए.’

ये भी देखें:- बच्ची के डांस ने सोशल मीडिया पर उड़ा दिया गर्दा

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.