March 9, 2025
दूल्हे को देख एक्साइटेड हुई दुल्हन, एंट्री पर डांस करते समय अचानक हुआ कुछ ऐसा... हो गई इमोशनल

दूल्हे को देख एक्साइटेड हुई दुल्हन, एंट्री पर डांस करते समय अचानक हुआ कुछ ऐसा… हो गई इमोशनल​

दुल्हन अपनी एंट्री पर इतना प्यारा डांस कर रही थी कि, अचानक कुछ ऐसा हुआ कि उसका चेहरा उतर गया. देखें आखिर क्या है पूरा माजरा.

दुल्हन अपनी एंट्री पर इतना प्यारा डांस कर रही थी कि, अचानक कुछ ऐसा हुआ कि उसका चेहरा उतर गया. देखें आखिर क्या है पूरा माजरा.

Bride Entry Dance: शादी में अगर दुल्हन की एंट्री शानदार ना हो तो, आजकल की शादियां अधूरी सी लगती हैं. आजकल दुल्हन की एंट्री के नए-नए ट्रेंड चलन में हैं. ज्यादातर लड़कियां अपनी शादी में एंट्री पर ज्यादा फोकस करती हैं. अब दुल्हन की एंट्री का एक ऐसा खूबसूरत वीडियो सामने आया हैं, जो एक्साइटमेंट से भरा हुआ है. दुल्हन की एंट्री का यह वीडियो सबसे अलग है और इसमें दुल्हन का बिल्कुल नेचुरल अंदाज देखने को मिल रहा है. यह दुल्हन अपने दूल्हे को देख इतनी एक्साइटेड हो गई कि अपनी एंट्री पर चलते-चलते ही नाचने लगी. वहीं, दुल्हन नाच ही रही थी कि अचानक कुछ ऐसा हुआ कि उसका चेहरा उतर गया.

दुल्हन की एंट्री पर ये क्या हुआ? (Bride Entry Dance Video)

शादी के लाल जोड़े पर सिल्वर ज्वेलरी से सजी दुल्हन फिल्म खलनायक के हिट सॉन्ग ‘पालकी में होके सवार चली रे’ पर डांस करते हुए अपने दूल्हे राजा को सामने देखकर खुशी से झूम उठी. दुल्हन के आजू-बाजू उसके घरवाले इस खूबसूरत पल को अपने कैमरे में कैद कर रहे हैं. दुल्हन चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान लिए नाच ही रही थी कि तभी किसी ने दुल्हन के ऊपर पैसे लुटा दिए और अफरा-तफरी मच गई. इसके बाद दुल्हन अपनी जगह खड़ी रही. वह थोड़ी इमोशनल भी नजर आई. यही नहीं दुल्हन का चेहरा भी थोड़ा उतर सा गया. इस पूरे वाकये पर लोग हैरानी और गुस्सा दोनों जता रहे हैं. इस वायरल वीडियो के कमेंट बॉक्स में लोगों के भर-भर के रिएक्शन सामने आ रहे हैं.

यहां देखें वीडियो

दुल्हन को इमोशनल देख लोग हुए परेशान (Bride Dance Video Viral)

दुल्हन के डांस के इस वीडियो पर एक यूजर ने लिखा, ‘बेचारी की एंट्री और मूड दोनों खराब कर दिया….पैसा लुटाने वालों ने, इसकी क्या जरूरत थी’. दूसरा यूजर लिखता है, ‘हर लड़की का सपना उसकी शादी में एंट्री पर डांस करने का होता, लेकिन इन पैसे लुटाने वालों ने सब बेकार कर दिया’. तीसरे यूजर ने लिखा, दुल्हन अपने आंसुओं को कंट्रोल कर रही है, उसके अरमान मार दिए’. चौथे यूजर ने लिखा, ‘दुल्हन इनता प्यारा डांस कर रही थी, लेकिन उसे नाचने के लिए स्पेस भी नहीं दिया’. इस वीडियो पर 2 लाख 48 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं.

ये भी देखेंः- आसमान से हुई नोटों की बारिश

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.