February 24, 2025
देखते ही देखते कमर तक लंबे हो जाएंगे बाल, इस्तेमाल करें बाल बढ़ाने का रामबाण Rosemary Oil

देखते ही देखते कमर तक लंबे हो जाएंगे बाल, इस्तेमाल करें बाल बढ़ाने का रामबाण Rosemary Oil​

पुराने समय से हमारे देश में बालों में तेल लगाने की परंपरा रही है. औषधीय गुणों से भरपूर रोजमेरी तेल को हिन्दी में गुलमेंहदी का तेल कहते हैं. रोजमेरी एसेंशियल ऑयल (Rosemary Essential Oil) सर्कुलेशन को बेहतर करता है. ये तेल बालों को पोषण देता है और बालों की सारी समस्याओं को दूर करता है.

पुराने समय से हमारे देश में बालों में तेल लगाने की परंपरा रही है. औषधीय गुणों से भरपूर रोजमेरी तेल को हिन्दी में गुलमेंहदी का तेल कहते हैं. रोजमेरी एसेंशियल ऑयल (Rosemary Essential Oil) सर्कुलेशन को बेहतर करता है. ये तेल बालों को पोषण देता है और बालों की सारी समस्याओं को दूर करता है.

Rosemary for Hair growth: बालों के डैमेज होने के कई कारण हो सकते हैं. प्रदूषण, केमिकल्‍स का प्रयोग, खानपान की गलत आदतें, पोषण की कमी. पर बालों का ध्यान न रखा जाए तो समस्या कई गुना बढ़ जाती है. बाल तेजी से झड़ते तो हैं ही, साथ ही पतले होते जाते हैं. हालांकि बाजार में हेयर फॉल रोकने (Hair Fall Kaise roke) के कई उत्पाद उपलब्ध हैं लेकिन इनका असर उल्‍टा भी पड़ जाता है. इसलिए जरूरी है कि आप खुद ही बालों की केयर के लिए प्रोडक्ट तैयार कर लें. आज हम आपको ऐसे ही हेयर केयर टिप्स बता रहे हैं, जो घर पर तैयार कर बालों की सभी समस्याओं से राहत पा सकते हैं.

बाल बढ़ाने के लिए रोजमेरी ऑयल | Rosemary Oil For Hair Growth | Rosemary Ke Fayde

पुराने समय से हमारे देश में बालों में तेल लगाने की परंपरा रही है. औषधीय गुणों से भरपूर रोजमेरी तेल को हिन्दी में गुलमेंहदी का तेल कहते हैं. रोजमेरी एसेंशियल ऑयल (Rosemary Essential Oil) सर्कुलेशन को बेहतर करता है. ये तेल बालों को पोषण देता है और बालों की सारी समस्याओं को दूर करता है.

बालों में रोजमेरी तेल लगाया जाए] तो उन्हें जड़ों से पोषण मिलता है. बालों अगर डैमेज हो गए हों तो उन्हें ठीक करने के लिए रोजमेरी का तेल लगाएं. रोजमेरी के तेल में एंटीऑक्सीडेंट गुण और एंटी इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं. जिससे बालों की हर समस्या समाप्त होती है.

रोजमेरी का कंडीशनर बनाएं घर पर

घर पर रोजमेरी का कंडीशनर तैयार कर सकते हैं. इससे बाल धोने से बाल काले, लंबे और घने होने शुरू हो जाते हैं. इसे बनाने के लिए आपको चाहिए- दो कप पानी, तीन चम्मच रोजमेरी. अब एक बाउल में पानी डालें. पानी में रोजमेरी डालें, इसे उबलने के लिए रख दें. जब उबाल आ जाए तो आंच कम करके दो मिनट पकाएं. इसे गैस से उतार लें और ठंडा होने पर इससे सिर को धोएं. इसे कंडीशनर की तरह यूज करना है.

रोजमेरी ऑयल और एलोवेरा मिलाएं

अगर रोजमेरी को एलोवेरा के साथ मिलाकर प्रयोग करेंगे तो इससे बालों को दोगुना फायदा मिलता है. इसे बनाने के लिए बाउल में चार चम्मच ताजा एलोवेरा का जेल लें. जेल में रोजमेरी ऑयल की 5 बूंद डालें. दोनों को अच्छी तरह से मिक्स कर लें. इसे बालों की जड़ों पर लगाएं. रात भर लगा रहने दें. सुबह धो लें.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.