बॉलीवुड में अक्सर कई चेहरे आते हैं. कई चले जाते हैं. कुछ चेहरे ऐसे होते हैं जो फिल्मों में भले ही न चल सकें लेकिन दर्शकों के दिलों में जगह बना लेते हैं.
बॉलीवुड में अक्सर कई चेहरे आते हैं. कई चले जाते हैं. कुछ चेहरे ऐसे होते हैं जो फिल्मों में भले ही न चल सकें लेकिन दर्शकों के दिलों में जगह बना लेते हैं. कई बार ऐसा भी होता है कि दर्शक चेहार मोहरा भले ही भूल जाएं लेकिन उस एक्टर या एक्ट्रेस का नाम कभी नहीं भूल पाते हैं. हम आज ऐसी ही एक एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं. जिसे देवानंद जैसे सदाबहार एक्टर ने लॉन्च किया. बड़े बड़े एक्टर एक्ट्रेस संग काम करने का मौका भी मिला. लेकिन हिट एक्ट्रेस की पहचान नहीं बन सकी. दर्शकों को उनका काम भले ही याद न हो लेकिन नाम जरूर याद होगा. हम बात कर रहे हैं एक्ट्रेस मिंक बरार की. जो लंबे समय से फिल्मी पर्दे और छोटे पर्दे से दूर हैं. लेकिन लुक्स के मामले में अब भी किसी से कम नहीं हैं.
अब ऐसी दिखती हैं एक्ट्रेस
एक्ट्रेस मिंक बरार पंजाबी परिवार से ताल्लुक रखती हैं. लेकिन उनका जन्म हुआ जर्मनी में. वैसे तो वो कानून से जुड़े किसी पेशे में जाने की ख्वाहिश रखती थीं. पर, देवानंद की नजर उन पर पड़ी और एवरग्रीन स्टार ने उन्हें फिल्मों में रोल ऑफर कर दिए.
मिंक बरार ने काफी समय तक फिल्मों में काम किया. लेकिन जब सिक्का नहीं चमका तो फिल्मों से दूरी बना ली. हालांकि वो अब भी अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर एक्टिव हैं. उन्हें जानने वाले ये अंदाजा लगा सकते हैं कि इतना सालों बाद भी एक्ट्रेस के लुक्स और स्टाइल में कोई खास बदलाव नहीं आया है. करीब 44 साल की हो चुकी एक्ट्रेस अब भी उतनी ही सुंदर और क्यूट नजर आती हैं.
साउथ इंडियन मूवी में भी किया काम
मिंक बरार को 13 साल में फिल्मी दुनिया में कदम रखने का मौका मिल गया था. फिल्म प्यार का तराना के जरिए उनके इस सफर की शुरुआत ही. इसके अलावा उन्होंने जंग, यमराज, सात रंग के सपने, अजनबी, चलो इश्क लड़ाएं, हम आपके दिल में रहते हैं जैसी फिल्मों में काम किया. वो बिग बॉस के छठवें सीजन में बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री भी नजर आईं. हालांकि पर्दे का ये सफर 2012 में ही खत्म हो गया. वो दोबारा स्क्रीन पर वापसी करेंगी या नहीं, ऐसी भी कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
NDTV India – Latest
More Stories
NDTV इंडिया पर आज आपके लिए क्या-क्या है खास? यहां देखिए पूरी लिस्ट
बिना कद्दूकस किए बस 10 मिनट में झटपट बनाएं गाजर का हलवा, शेफ पंकज भदौरिया ने शेयर की रेसिपी
पटना : राबड़ी देवी के जन्मदिन पर बधाई देने वालों का तांता, खस्सी-मछली और लालटेन लेकर पहुंचे कार्यकर्ता