देशभर में ईद की धूम, तमिलनाडु में हजारों लोग सड़क पर एक साथ पढ़ते दिखे नमाज, देखें VIDEO​

 Eid ul Fitr 2025 Celebration: सीएम स्टालिन ने कहा, ‘पैगंबर मोहम्मद ने विलासितापूर्ण जीवन जीने से परहेज किया और प्रेम एवं अनुशासन के साथ सादा जीवन व्यतीत किया. उन्होंने जरूरतमंदों को भोजन कराने और भाईचारे को अपनाने का मार्ग दिखाया.’

तमिलनाड़ु में सोमवार को ईद के मौके पर विशेष नमाज अदा करने के लिए राज्य भर में मस्जिदों और निर्धारित स्थानों पर लोगों की भीड़ उमड़ी. ये त्योहार हमेशा की तरह इस बार भी हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है और लोग एक-दूसरे को शुभकामनाएं दे रहे हैं. 

तमिलनाडु के त्रिची में भी ईद के मौके पर लोग बड़ी संख्या में सड़क पर नमाज अदा करते नजर आए. ड्रोन से ली गई इस तस्वीर में हजारों की संख्या में लोग दुआ करते नजर आ रहे हैं. इसकी तस्वीर में काफी दूर तक पुरुष और महिलाएं सड़कों पर नमाज अदा करते नजर आए. 

सामूहिक रूप से नमाज अदा करने के लिए एकत्रित हुए लोगों ने बताया कि हम पिछले 30 दिनों से रोज़ा रख रहे थे. आज रोज़े को समाप्त करने के प्रतीक के रूप में हम ईद-उल-फितर मना रहे हैं.

इसके अलावा चेन्नई समेत राज्य के अन्य स्थानों पर भी युवाओं और बुजुर्गों समेत सभी ने नमाज अदा की.

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन, अन्नाद्रमुक प्रमुख एडप्पादी के. पलानीस्वामी और कई राजनीतिक नेताओं ने लोगों को ईद की शुभकामनाएं दीं हैं.

ईद की शुभकामनाएं देते हुए स्टालिन ने कहा कि मुस्लिम समुदाय के लोग इस अवसर पर 30 दिनों तक उपवास रखकर और गरीबों और वंचितों के प्रति दया दिखाकर इस त्यौहार को मनाते हैं.

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘पैगंबर मोहम्मद ने विलासितापूर्ण जीवन जीने से परहेज किया और प्रेम एवं अनुशासन के साथ सादा जीवन व्यतीत किया. उन्होंने जरूरतमंदों को भोजन कराने और भाईचारे को अपनाने का मार्ग दिखाया.’

पलानीस्वामी ने अपने शुभकामना संदेश में मुस्लिम समुदाय के कल्याण के लिए पार्टी द्वारा उठाए गए विभिन्न कदमों को रेखांकित किया और आश्वासन दिया कि उनकी पार्टी सदैव मुस्लिम समुदाय की रक्षक रहेगी.

 NDTV India – Latest