December 25, 2024
देश की पहली नदी जोड़ो परियोजना की आधारशिला आज रखेंगे पीएम मोदी, दिल्ली चुनाव और Nda की बैठक पर Live Updates

देश की पहली नदी जोड़ो परियोजना की आधारशिला आज रखेंगे पीएम मोदी, दिल्ली चुनाव और NDA की बैठक पर Live Updates​

Live Updates: नदी जोड़ो परियोजना के जरिए पीएम मोदी आज एक नई शुरूआत करने जा रहे हैं. इसके जरिए देश में बाढ़ और सूखे की समस्या हल हो सकती है...

Live Updates: नदी जोड़ो परियोजना के जरिए पीएम मोदी आज एक नई शुरूआत करने जा रहे हैं. इसके जरिए देश में बाढ़ और सूखे की समस्या हल हो सकती है…

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 दिसंबर को मध्य प्रदेश आएंगे. दोपहर करीब 12:30 बजे पीएम मोदी खजुराहो में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी केन-बेतवा नदी जोड़ो राष्ट्रीय परियोजना की आधारशिला रखेंगे. यह राष्ट्रीय परिप्रेक्ष्य योजना यानी एनपीपी के तहत देश की पहली नदी जोड़ो परियोजना है. इस परियोजना से मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के कई जिलों में सिंचाई की सुविधा मिलेगी, जिससे लाखों किसान परिवारों को लाभ मिलेगा.

और क्या है कार्यक्रम

इस परियोजना से क्षेत्र के लोगों को पीने के पानी की सुविधा भी मिलेगी. इसके साथ ही जलविद्युत परियोजनाएं हरित ऊर्जा में 100 मेगावाट से अधिक का योगदान देंगी. इस परियोजना से रोजगार के कई अवसर पैदा होंगे और ग्रामीण अर्थव्यवस्था भी मजबूत होगी. प्रधानमंत्री मोदी अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती के अवसर पर एक स्मारक डाक टिकट और सिक्का जारी करेंगे. इसके साथ वह 1153 अटल ग्राम सुशासन भवनों की आधारशिला भी रखेंगे.

ये भवन स्थानीय स्तर पर सुशासन के लिए ग्राम पंचायतों के कार्य और जिम्मेदारियों के व्यावहारिक संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे.

मोहन यादव ने क्या बताया

ऊर्जा की आत्मनिर्भरता और हरित ऊर्जा को बढ़ावा देने की अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप प्रधानमंत्री मोदी मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के ओंकारेश्वर में स्थापित ओंकारेश्वर फ्लोटिंग सोलर परियोजना का उद्घाटन करेंगे. यह परियोजना कार्बन उत्सर्जन को कम करेगी और 2070 तक शुद्ध शून्य कार्बन उत्सर्जन के सरकार के मिशन में योगदान देगी. यह जल वाष्पीकरण को कम करके जल संरक्षण में भी मदद करेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोमवार को कहा कि पीएम मोदी केन-बेतवा लिंक परियोजना की सौगात देने मध्य प्रदेश पधार रहे हैं. प्रदेश में नदी जोड़ो अभियान बड़े स्वरूप में आकार लेगा. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती पर प्रदेश को मिल रही इस सौगात से सागर, दतिया सहित सम्पर्ण बुंदेलखंड को पर्याप्त सिंचाई और पेयजल सुविधा उपलब्ध होगी.

अन्य बड़ी खबरें

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.