Mahakumbh 2025: मंत्री ए.के शर्मा ने बताया कि महाकुंभ के लिए सरकार ने 220 वाहन खरीदने का फैसला लिया है. इसके लिए 27.48 करोड़ रुपए खर्च किये जाएंगे. इनमें 40 महिन्द्रा बोलेरो नियो, 160 बोलेरो बी6 बीएसवीआई और 20 बसों की खरीद की जाएगी.
महाकुंभ-2025 को सुरक्षित और अग्नि-मुक्त बनाने के लिए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं. योगी कैबिनेट ने महाकुंभ-2025 को लेकर कई बड़ा फैसला किया है. योगी सरकार सरकार महाकुंभ को लेकर देश-विदेश में भव्य रोड शो का आयोजन करेगी. साथ ही सरकार ने 220 नए वाहनों की खरीद का भी लिया फैसला.
लोकभवन में कैबिनेट मंत्री ए.के शर्मा ने मीडिया को बताया कि 13 जनवरी से 26 फरवरी तक प्रयागराज में भव्य महाकुंभ का आयोजन हो रहा है. भारत की सनातन संस्कृति का प्रचार-प्रसार भारत और भारत के बाहर अनेक देशों में किए जाने का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से सुझाव दिया गया था. इसके अंतर्गत देश के विभिन्न बड़े शहरों और विदेशों में भी मंत्रीगणों के नेतृत्व में रोड शो का आयोजन होगा. भारत के अंदर नई दिल्ली, मुंबई, पुणे, जयपुर, हैदराबाद, तिरुवनंतपुरम, अहमदाबाद, चेन्नई, कोलकाता, बेंगलूरु, गुवाहाटी, देहरादून, भोपाल, चंडीगढ़ और पटना जैसे शहरों में रोड शो का आयोजन होगा.
वहीं, विदेश में नेपाल, थाईलैंड, इंडोनेशिया और मॉरिशस के साथ ही अन्य राष्ट्रों में भी रोड शो होगा. रोड शो का खर्च भी नगर विकास विभाग वहन करेगा. रोड शो पर 20 से 25 लाख का खर्च आएगा. फिक्की और सीआईआई को इस रोड शो में पार्टनर बनाया जाएगा.
220 वाहनों की खरीद करेगी सरकार
मंत्री ए.के शर्मा ने बताया कि महाकुंभ के लिए सरकार ने 220 वाहन खरीदने का फैसला लिया है. इसके लिए 27.48 करोड़ रुपए खर्च किये जाएंगे. इनमें 40 महिन्द्रा बोलेरो नियो, 160 बोलेरो बी6 बीएसवीआई और 20 बसों की खरीद की जाएगी.
मेले में बिजली के उपयोग को लेकर उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीपीसीएल) ने सख्त दिशा-निर्देश जारी किए हैं. अधीक्षण अभियंता महाकुंभ मनोज गुप्ता ने बताया कि महाकुंभ मेले में हीटर, ब्लोअर और इमर्सन रॉड जैसे उपकरणों के उपयोग पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है. यह कदम आग की घटनाओं को रोकने के लिए उठाया गया है. पूर्व में देखा गया है कि मेले के दौरान हुई आग की अधिकतर घटनाओं में शॉर्ट सर्किट बड़ी वजह रही है, जो हीटर या ब्लोअर के कारण उत्पन्न हुई.
बता दें कि महाकुंभ में लाखों की तादाद में श्रद्धालु गंगा, यमुना, सरस्वती और अन्य पवित्र नदियों में स्नान करने के लिए पहुंचते हैं. यह आयोजन धार्मिक, सांस्कृतिक और सामाजिक समागम है, जो सनातन धर्म के अनुयायियों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर होता है. महाकुंभ-2025 को सफल बनाने के लिए प्रदेश की योगी सरकार भी युद्धस्तर पर काम कर रही है.
NDTV India – Latest
More Stories
Rajasthan Board 12th Result 2025: RBSE राजस्थान बोर्ड 12वीं का रिजल्ट आज दोपहर 3 बजे, इस डायरेक्ट लिंक से चेक करें
अंग्रेजों के जमाने में पुलिस अफसर थे सलमान खान के दादा, अब्दुल राशिद खान को बहादुरी के लिए मिली थी ये उपाधि
सलमान खान की 90 के दशक की दो एक्ट्रेसेस ने गुलाबी साड़ी गाने पर किया ऐसा डांस, वीडियो देख फैंस बोले- आउटस्टैंडिग …