फायर ब्रिगेड का कहना है कि रात करीब 12.20 बजे मामले की सूचना मिली थी, जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम घटनास्थल पर पहुंची.
दिल्ली के द्वारका इलाके में यशोभूमि फ्लाईओवर के पास दो गाड़ियों का एक्सीडेंट हो गया, जिसके बाद उन दोनों गाड़ियों में आग लगने से एक शख्स की झुलसकर दर्दनाक मौत हो गई. फायर ब्रिगेड का कहना है कि रात करीब 12.20 बजे उन्हें कार में आगल लगने की सूचना मिली थी, जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम घटनास्थल पर पहुंची.
गाड़ी से मिला जला हुआ शव
फायर ब्रिगेड को सूचना मिली कि दो गाड़ियों का एक्सीडेंट हुआ था, जिसके बाद उसमें आग लगी है. फायर ब्रिगेड ने इको गाड़ी से एक शख्स का जल हुआ शव बरामद किया. हालांकि दूसरी गाड़ी का ड्राइवर सहित अन्य लोग गाड़ी से उतर गए थे, लेकिन इको गाड़ी में एक शख्स फंस गया. फिलहाल, उसकी पहचान नहीं हो सकी है.
सोशल मीडिया पर आया वीडियो
इस मामले में अभी आगे की जांच पुलिस कर रही है. सोशल मीडिया पर जो वीडियो सामने आया है, उसमें दोनों कार कार के गोले में तब्दील दिख रही है. दोनों कारों की टक्कर के बाद भयंकर आग की लपटें उठी. वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों कार से आग की खतरनाक लपटें उठ रही है.
NDTV India – Latest
More Stories
नोएडा में ‘जानलेवा गमलों’ को दीवार से हटाने का आदेश… NDTV ने चलाई थी ‘बालकनी से गमले हटाओ’ मुहिम
दोस्ती, दरिंदगी और ब्लैमेलिंग… तमिलनाडु के पोलाची में 8 लड़कियां कैसे बनीं सीरियल गैंगरेप का शिकार
जब कान फेस्टिव में ऐश्वर्या राय ने लगाई थी पर्पल लिपस्टिक, ससुर अमिताभ बच्चन का ये था रिएक्शन