बयान के मुताबिक, किताब में शाह ने रेखांकित किया है कि कैसे दिल्ली का लगभग 40 फीसदी बजट शिक्षा और स्वास्थ्य देखभाल पर खर्च किए जाने से एक नया मानदंड स्थापित हुआ है
आम आदमी पार्टी (AAP) की वरिष्ठ नेता और नीति निर्माता जैस्मीन शाह की नई किताब ‘द दिल्ली मॉडल : ए बोल्ड न्यू रोडमैप टू बिल्डिंग अ डेवलप्ड इंडिया’ 15 दिसंबर को बाजार में दस्तक देगी. पेंगुइन रैंडम हाउस इंडिया ने ये घोषणा की है. इससे पहले AAP के स्थापना दिवस के दिन इस किताब के विमोचन को लेकर ऐलान किया गया था. इस किताब में दिल्ली की ‘आप’ सरकार के शासन मॉडल पर प्रकाश डाला गया है, जिसने राष्ट्रीय राजधानी में लोक प्रशासन की नई परिभाषा गढ़ी है और राष्ट्रीय स्तर पर नीति निर्माण से जुड़ी चर्चाओं को प्रभावित किया है.
प्रकाशन कंपनी ने एक बयान में कहा कि दिल्ली के संवाद एवं विकास आयोग की पूर्व उपाध्यक्ष शाह ने किताब में शिक्षा, स्वास्थ्य देखभाल, वायु प्रदूषण, परिवहन, बिजली और जल आपूर्ति के क्षेत्र में ‘आप’ सरकार की ओर से किए गए सुधारों का लेखा-जोखा पेश करती है.
बयान के मुताबिक, “यह किताब दिल्ली मॉडल की विकास यात्रा बयां करती है, जो मानव पूंजी विकास एवं न्यायसंगत सेवा वितरण को प्राथमिकता देता है और भारत में पारंपरिक रूप से अपनाई जाने वाली जीडीपी-संचालित नीतियों से हटकर है.”
बयान के अनुसार, किताब में दिल्ली मॉडल की तुलना गुजरात मॉडल से करते हुए गुजरात मॉडल की आलोचना की गई है.
बयान के मुताबिक, किताब में शाह ने रेखांकित किया है कि कैसे दिल्ली का लगभग 40 फीसदी बजट शिक्षा और स्वास्थ्य देखभाल पर खर्च किए जाने से एक नया मानदंड स्थापित हुआ है और उन आलोचकों की बोलती बंद हुई है, जो इस तरह की पहल को ‘मुफ्त की रेवडियां बांटने की परंपरा’ के रूप में खारिज करते हैं.
शाह ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “अपनी पहली किताब के विमोचन की घोषणा करते हुए रोमांचित हूं. ये किताब एक असंभव कहानी बयां करती है कि कैसे अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में एक राजनीतिक स्टार्टअप ने भारत में शासन को फिर से परिभाषित किया, जिससे शासन के एक नये मॉडल ‘दिल्ली मॉडल’ का जन्म हुआ.”
भारतीय रिजर्व बैंक (आबीआई) के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन और उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश मदन लोकुर सहित कई हस्तियों ने किताब की प्रशंसा की है.
NDTV India – Latest
More Stories
सैफ के ‘बांग्लादेशी’ हमलावर मोहम्मद शहजाद पर 10 सवाल और मुंबई पुलिस के जवाब, जानिए हर एक बात
पंकज त्रिपाठी की शादी को हुए 21 साल पूरे, सालगिरह पर झुकाया पत्नी मृदुला के सामने सिर, वीडियो देख फैंस दे रहे रिएक्शन
मीरा कपूर ने टेस्टी वेजिटेरियन पारसी भोनू स्प्रेड का लुफ्त उठाया, देखकर आपके मुंह में भी आ जाएगा पानी