धनाश्री वर्मा ने तलाक की खबरों के बीच नया गाना रिलीज कर दिया है. इस गाने को देख लोग युजवेंद्र चहल को याद कर रहे हैं.
युजवेंद्र चहल से तलाक की खबरों के बीच धनाश्री वर्मा ने अपना नया गाना रिलीज किया है. ये गाना लव स्टोरी में धोखे पर बेस्ड है. धनाश्री वर्मा ने कमाल की एक्टिंग की है वहीं अगर इस गाने में सुनाई दे रही आवाज की बात करें तो इसे ज्योति नूरन ने गाना है. इस गाने को सुनकर इंटरनेट यूजर्स को युजवेंद्र चहल की याद आ रही है. इंटरनेट यूजर्स इस पर एक से बढ़कर एक कमेंट कर रहे हैं. गाने पर एक ने लिखा, युजी भाई सपोर्ट बटन. एक ने लिखा, एक गाने में युजवेंद्र चहल की जिंदगी की कहानी बता दी. एक ने कमेंट किया, युजी भाई की बायोग्राफी कर डाली धनाश्री मैम ने. एक ने लिरिक्स राइटर जानी की तारीफ की. उन्होंने लिखा, जानी के लिरिक्स ने फिर आग लगा दी.

युजवेंद्र चहल के सपोर्ट में जनता
NDTV India – Latest
More Stories
क्या वजन कम करने के लिए आप भी पी रहे हैं शहद वाला गर्म पानी? जानिए क्या भूल हो रही है आपसे
फरीदाबाद: फर्जी आईपीएस अधिकारी बनकर पुलिस एस्कॉर्ट वाहन की मांग करने वाला व्यक्ति गिरफ्तार
Electrolyte Deficiency: शरीर में इलेक्ट्रोलाइट की कमी होने पर दिखने लगते हैं ये संकेत, जानिए एक दिन में कितना Electrolyte लेना है सही