रोहतास जिले के करगहर प्रखंड के बभनी गांव के रहने वाले जितेंद्र कुमार तिवारी ने बताया, “मैं किसान परिवार से हूं और किसानी करता हूं. जब पैसे नहीं होते हैं और केंद्र सरकार की तरफ से किसान सम्मान निधि के 6000 रुपये मिल जाएं तो बड़ी सहूलियत होती है.
पीएम किसान योजना किसानों को आर्थिक मदद देने के लिए 2019 में केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने शुरू की थी. इस योजना के तहत किसानों को वार्षिक आधार पर 6000 रुपये, 2000 रुपये की तीन किस्तों में दिए जाते हैं. इस योजना से बिहार के रोहतास में किसान काफी खुश हैं. किसानों का कहना है कि किसानों को दी जाने वाली यह राशि फसल कटाई और बुआई के दिनों में बहुत काम आती है. इसके लिए किसानों में पीएम मोदी को धन्यवाद दिया है.
रोहतास जिले के करगहर प्रखंड के बभनी गांव के रहने वाले जितेंद्र कुमार तिवारी ने बताया, “मैं किसान परिवार से हूं और किसानी करता हूं. जब पैसे नहीं होते हैं और केंद्र सरकार की तरफ से किसान सम्मान निधि के 6000 रुपये मिल जाएं तो बड़ी सहूलियत होती है.
फसल की बुआई के लिए पैसों की बड़ी जरूरत होती है. प्रधानमंत्री द्वारा किसानों के लिए इतना सोचने के लिए मैं उन्हें धन्यवाद मोदी जी कहना चाहू्ंगा. मैं सासाराम और कैमूर दो जिलों में खेती-बाड़ी का काम करता हूं. प्रधानमंत्री की इस योजना से मिलने वाले पैसे को मैं दोनों जिलों की अपनी खेती में लगाता हूं. किसानों की जेब में जब एक भी पैसा नहीं होता है और दो-दो हजार रुपयों की किस्त में छह हजार रुपये मिलते हैं, तो बहुत खुशी होती है. यह बहुत अच्छी योजना है. प्रधानमंत्री मोदी को हम बहुत धन्यवाद करते हैं.”
एक अन्य किसान सरोज कुमार पंकज ने बताया, “मैं रोहतास बिहार का रहने वाला हूं. देश और प्रदेश की दोनों सरकारें किसानों के बारे में ज्यादा सोचती हैं. समय-समय पर सरकार की योजनाओं का लाभ, हम किसानों को मिलता है. मुझे केंद्र सरकार की किसान सम्मान योजना का लाभ भी मिलता है.
इस योजना के तहत मिलने वाली राशि प्रधानमंत्री की तरफ से ऐसे समय में दी जाती है, जब इसकी जरूरत सबसे ज्यादा होती है. वह समय कटनी का होता है, या बुआई का होता है. इस समय पैसे की जरूरत सबसे ज्यादा होती है. यह किसानों के लिए बहुत कठिन समय होता है. ऐसे समय में यह राशि किसानों के खाते में आती है. इसके लिए मैं पीएम मोदी को बहुत-बहुत धन्यवाद कर बधाई देना चाहता हूं.”
NDTV India – Latest
More Stories
इन 3 लोगों को सोच-समझकर करना चाहिए हरी सब्जियों का सेवन, हो सकते हैं ये गंभीर नुकसान
सुबह खाली पेट पी लें एक गिलास टमाटर का जूस, फायदे ऐसे की आज से ही आंख खोलते ही रोजाना करने लगेंगे सेवन
Kaushaljis vs Kaushal Review: नई पीढ़ी और पेरेंट्स की टूटे सपनों की आकांक्षा को दिखाती ये फिल्म, पढ़ें रिव्यू