धर्मेंद्र के लुक अलाइक के आपने कई वीडियो देखे होंगे लेकिन आज हम आपको जो वीडियो दिखा रहे हैं उसमें ना केवल नकली धर्मेंद्र बल्कि हेमा मालिनी भी शामिल हैं.
सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म इंस्टाग्राम पर आप जरा स्क्रोल करने बैठें तो आपको एक से बढ़कर एक एंटरटेनमेंट का मसाला मिल जाता है. खासतौर से एक्टर्स के लुक अलाइक तो एक अलग ही माहौल सेट किए रहते हैं. यहां आपको अमिताभ बच्चन से लेकर आमिर, शाहरुख, सलमान, धर्मेंद्र, सनी देओल और ना जाने किस किस के हमशक्ल देखने को मिल जाते हैं. ये इस तरह से सीन रीक्रिएट करते हैं कि आप समझ ही ना पाएं कि कोई इतना हूबहू एक जैसा कैसे दिख सकता है. फिलहाल हम आपको धरम पाजी का एक लुक अलाइक दिखाने जा रहे हैं. इन्हें यूं तो आपने कई बार देखा होगा लेकिन फिलहाल हम इसलिए दिख रहे हैं क्योंकि इस बार ये एक कदम आगे निकले और अपने साथ नकली हेमा मालिनी को भी मिला लिया.
रीक्रिएट किया शोले का सीन
इस वीडियो में डुप्लिकेट धरम पाजी नकली हेमा मालिनी के साथ शोले के गाने कोई हसीना जब रूठ जाती है तो पर लिक सिंक करते नजर आ रहे हैं. आप देखेंगे कि असली सीन की तरह ये दोनों किसी तांगे पर बैठे दिख रहे हैं. नकली हेमा मालिनी के एक्सप्रेशन देखिए वो देखकर तो आपको हंसी ही आ जाएगी. किस तरह बसंती का गेटअप लेकर वो लड़की हेमा जी की नकल करने की कोशिश कर रही है.
वायरल हुआ वीडियो
लुक अलाइक्स का ये वीडियो इंस्टाग्राम पर बहुत वायरल हो रहा है. एक ने कमेंट किया, आप लाजवाब धर्मेंद्र हैं भाई मैं आपका फैन हूं. एक ने लिखा, क्या बात है शोले की याद दिला दी. एक ने लिखा, आपकी हसीना बहुत क्यूट हैं.
NDTV India – Latest
More Stories
कम्प्यूटर से भी तेज चलेगा बच्चे का दिमाग, बस बच्चे को आज से ही खिलाना शुरू करें ये 5 चीजें
Myntra से 70% तक की छूट पर खरीदें शानदार डिनर सेट, ये वॉलेट-फ्रेंडली डील्स न करें मिस
उत्तर प्रदेश में गंगा और बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का होगा विस्तार, अब इन जिलों में भी जाएगा एक्सप्रेसवे