धर्मेंद्र ने अपनी तस्वीर शेयर की और इसके साथ जो कैप्शन लिखा उसके साथ अपने फैन्स और फॉलोअर्स को भी हिम्मत बंधाई.
अभिनेता धर्मेंद्र उम्र के इस पड़ाव में भी दमदार हैं. ये बात उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए बताया. तस्वीर के साथ अभिनेता ने स्वीकारा की जिंदगी का हर लम्हा चुनौतियों से भरा है, मगर वह इसका बखूबी सामना कर सकते हैं, क्योंकि वह दमदार हैं. इंस्टाग्राम पर खुद की तस्वीर शेयर करते हुए फिल्म इंडस्ट्री के ‘हीमैन’ धर्मेंद्र ने खुद के लिए कैप्शन में चंद लाइन भी दिए. उन्होंने लिखा, “क्या हुआ, क्या सोच रहे हो? हर लम्हा एक चैलेंज है. धरम तुम दमदार हो तुम अभी भी चैलेंज को दम देने का दम रखते हो.”
सोशल मीडिया पर खासा पसंद किए जाने वाले अभिनेता धर्मेंद्र की लेटेस्ट पोस्ट पर उनके बेटे और अभिनेता बॉबी देओल ने दिल वाले इमोजी के साथ अपने जज्बात दिखाए. वहीं उनकी बेटी ईशा देओल ने भी दिल वाले इमोजी के साथ भावनाएं व्यक्त कीं. हिंदी सिने जगत के ‘ही मैन’ धर्मेंद्र जितना अपनी अदायगी से दर्शकों को लुभाते हैं उतना ही सोशल मीडिया पोस्ट से भी छाए रहते हैं.
हाल ही में उन्होंने एक पोस्ट किया था जिसमें 89 वर्षीय अभिनेता ने दिल की बात शायराना अंदाज में बयां की तो प्रशंसक भावुक हो उठे थे. धर्मेंद्र ने इंस्टाग्राम पर अपना पोट्रेट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “हर पल लगता है…… पल ये आखिरी है. जी भर कर लूं बातें मैं आपसे, ऐसा सभी को लगता है. हमेशा साहसी और पॉजिटिव बने रहो दोस्तों.”
धर्मेंद्र ने एक अन्य पोस्ट में न केवल अपने बड़े बेटे सनी देओल की हसरत बताई, बल्कि बच्चों और उनके परिजनों से जुड़ी खूबसूरत बात को बड़ी सादगी से बयां किया था. अभिनेता ने एक खूबसूरत नोट में लिखा, “दोस्तों, सनी की हसरत थी कि मैं बर्फीली पहाड़ों में उसके साथ समय गुजारूं.” बड़े बेटे की हसरत बताने के साथ ही उन्होंने बच्चों से उनके माता-पिता को भी खूब प्यार और इज्जत करने की बात कही. अभिनेता ने आगे लिखा, “बच्चों, प्लीज, जितना हो सके अपने माता-पिता से प्यार करें.”
सादगी से भरे खूबसूरत कैप्शन के साथ अभिनेता ने अपनी एक तस्वीर भी साझा की जिसमें वह एक चेयर पर बैठे हंसते नजर आए. काले रंग के कैप के साथ अभिनेता ने उसी रंग के गर्म कपड़ों में नजर आए.
NDTV India – Latest
More Stories
Eggs In Morning: क्या आप जानते हैं खाली पेट अंडा खाने से क्या होता है?
नोएडा में एलिवेटेड रोड पर थार पर चढ़कर डांस कर रहा था शख्स, पुलिस ने काटा 38 हजार का चालान -देखें Video
Vaishakh Month do’s & don’ts : वैशाख महीने में कौन से काम करने चाहिए कौन से नहीं?