बॉलीवुड एक्ट्रेस हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की लव स्टोरी के बारे में तो आप जानते ही हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि धर्मेंद्र से पहले ये एक्टर्स भी ड्रीम गर्ल को प्रपोज कर चुके हैं.
हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में हमेशा से ही एक से बढ़कर एक खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेसेज रही हैं. जब बात डीवाज की आती है तो हम हेमा मालिनी को नहीं भूल सकते, है न? बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी अपने समय की सुपरस्टार थीं और उन्होंने अपने करियर में कई यादगार फिल्में दी हैं और यही वजह है कि वे आज भी चर्चा में रहती हैं. आज हम उनकी किसी फिल्म या गाने की चर्चा नहीं करेंगे बल्कि उनके उन एडमायरर्स की बात करेंगे जो हेमा जी को बेहद पसंद करते थे. उन्होंने अपने प्यार का इजहार भी किया लेकिन बात नहीं बन पाई. ये बात उन दिनों की है जब हेमा मालिनी का करियर अपने पीक पर था उस वक्त कई सुपरस्टार्स उनके दीवाने थे.
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम बॉलीवुड एक्टर संजीव कुमार का आता है. एक समय था जब वे हेमा मालिनी को बेहद पसंद किया करते थे. ऐसा कहा जाता है कि संजीव कुमार ने पूरी जिंदगी सिर्फ हेमा मालिनी से प्यार किया और उन्हें प्रपोज भी किया लेकिन हेमा मालिनी की मां ने इस प्रपोजल को ठुकरा दिया. संजीव ने फिर कभी शादी नहीं की.
संजीव कुमार के बाद बॉलीवुड एक्टर राजकुमार का नाम आता है. राजकुमार एक्ट्रेस हेमा मालिनी की खूबसूरती से इतने इंप्रेस हुए कि उन्हें प्रपोज कर दिया. लेकिन हेमा मालिनी ने साफ मना कर दिया. राजकुमार के बारे में कहा जाता है कि वे हेमा मालिनी से प्यार करते थे और उनके साथ अपनी जिंदगी बिताना चाहते थे.
तीसरे नंबर पर आते हैं जितेंद्र जो हेमा मालिनी से प्यार करने लगे और उनसे शादी करने के लिए बड़े ही ज्यादा इच्छुक थे. बताया जाता है कि जीतेंद्र ने भी हेमा मालिनी को प्रपोज किया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक उस समय हेमा मालिनी, धर्मेंद्र के साथ बातचीत कर रही थीं में थीं. वे धर्मेंद्र और जितेंद्र के बीच उलझन में थीं. इन सबके बीच जब हेमा मालिनी को धर्मेंद्र का फोन आया तो उन्होंने तुरंत उन्हें कन्फर्म कर दिया इससे जितेंद्र का दिल टूट गया. हेमा मालिनी और जितेंद्र कई फिल्मों में साथ नजर आ चुके हैं.
NDTV India – Latest
More Stories
सैफ के ‘बांग्लादेशी’ हमलावर मोहम्मद शहजाद पर 10 सवाल और मुंबई पुलिस के जवाब, जानिए हर एक बात
पंकज त्रिपाठी की शादी को हुए 21 साल पूरे, सालगिरह पर झुकाया पत्नी मृदुला के सामने सिर, वीडियो देख फैंस दे रहे रिएक्शन
मीरा कपूर ने टेस्टी वेजिटेरियन पारसी भोनू स्प्रेड का लुफ्त उठाया, देखकर आपके मुंह में भी आ जाएगा पानी