Kash Patel : काश पटेल ने एफबीआई कर्मचारियों से संघीय कर्मचारियों को मस्क के ईमेल अल्टीमेटम पर किसी भी प्रतिक्रिया को रोकने के लिए कहा है.
अमेरिका के संघीय कर्मचारियों में हलचल मचाने वाले एलन मस्क (Elon Musk) के एक अल्टीमेटम के बाद अब उनके आदेश का विरोध भी हो रहा है. एफबीआई के निदेशक काश पटेल ने मस्क के वर्क रिपोर्ट को नजरअंदाज करने का ऐलान किया है. ऐसे में अब काश और मस्क के बीच बढ़ता टकराव आने वाले समय में और अधिक देखने को मिल सकता है.
एलन मस्क के अमेरिकी संघीय कर्मचारियों को दिए गए ‘अपनी नौकरी को उचित ठहराओ’ के आदेश को रविवार को अब ट्रंप प्रशासन के भीतर से संघर्ष के शुरुआती संकेत के रूप में देखा जा रहा है.
रिपोर्ट के अनुसार काश पटेल ने अपने कर्मचारियों को एक ईमेल लिखा है. उन्होंने मेल के जरिए कहा कि कर्मियों को ओपीएम सूचना मांगने वाला ईमेल मिला होगा. एफबीआई प्रक्रियाओं के अनुसार इस मामले की समीक्षा करेगी. आगे की जानकारी की अवश्यकता होगी, तो हम समन्वय करेंगे. फिलहाल कोई भी प्रतिक्रिया न दें.
मस्क के अल्टीमेटम से कर्मचारियों में खलबली
अमेरिका के सरकारी कर्मियों को हर हफ्ते इस बात का जवाब देना कि उन्होंने बीते सप्ताह में क्या काम किया? इस काम का जवाब नहीं देने पर उनकी नौकरी खत्म की जा सकती है. एलन मस्क के इस अल्टीमेटम ने अमेरिका के संघीय कर्मचारियों में खलबली मचा दी है. मस्क ने शनिवार को एक एक्स पोस्ट लिख कर कहा, “राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के निर्देशों के अनुसार, सभी संघीय कर्मचारियों को जल्द ही एक ईमेल प्राप्त होगा. जिसमें यह समझने का अनुरोध किया जाएगा कि उन्होंने पिछले सप्ताह क्या किया था. जवाब न देने पर इस्तीफा मान लिया जाएगा.”
रिपोर्ट यह भी है कि अमेरिका की कुछ संघीय विभागों ने मस्क के आदेश के आधार कर्मचारियों से पूछना शुरू कर दिया है. विभागों का तर्क है कि विभागों को अधिक कार्यकुशल बनाने के लिए ये कदम ज़रूरी है. वहीं, अमेरिका के फेडरल वर्कर्स यूनियन ने नौकरी से निकाले जाने की धमकी को कानूनी चुनौती देना का ऐलान किया है.
NDTV India – Latest
More Stories
पड़ोसी देश से अजीब आवाजें आईं… पाकिस्तान की हार पर दिल्ली पुलिस ने भी ले लिए मजे
Germany Election Results: फ्रेडरिक मर्ज होंगे जर्मनी के नए चांसलर, ओलाफ स्कोल्ज ने स्वीकारी हार
Ind Vs Pak मुकाबले को लेकर गलत हुई IIT बाबा की भविष्यवाणी, सोशल मीडिया यूजर्स ने कुछ ऐसे किया ट्रोल