नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की गई है. वहीं, गंभीर रूप से घायलों को 2.5 लाख रुपये और सामान्य रूप से घायल हुए लोगों को 1 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान रेलवे ने किया है.
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात हुई भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई और कई गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों को एलएनजेपी और लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. इस दर्दनाक हादसे में मरनेवालों में सबसे ज्यादा महिलाएं हैं. मरनेवालों में 9 महिलाएं, 4 पुरुष और 5 बच्चे हैं. इनमें सबसे ज्यादा बिहार के 9 लोग शामिल हैं. वहीं, दिल्ली के 8 और एक हरियाणा का एक शख्स शामिल है. यह घटना शनिवार रात करीब 9 बजकर 30 मिनट के आसपास हुई, जब एकाएक 14, 15 और 16 नंबर प्लेटफॉर्म पर भीड़ उमड़ पड़ी. हादसे की जांच के आदेश दे दिये गए हैं.
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन हादसे इनकी गई जान
मुआवजे का की घोषणा
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की गई है. वहीं, गंभीर रूप से घायलों को 2.5 लाख रुपये और सामान्य रूप से घायल हुए लोगों को 1 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान रेलवे ने किया है. इस हादसे में कई लोगों की दम घुटने से भी हालत बिगड़ी. रेलवे पुलिस की ओर से बयान जारी किया गया कि कुछ प्लेटफॉर्म पर भीड़ इतनी बढ़ गई कि हालात बेकाबू हो गए.
रेलवे द्वारा हर घंटे 1,500 सामान्य टिकट बेचे जा रहे थे’
पुलिस उपायुक्त (रेलवे) ने आधिकारिक बयान में बताया कि जब प्रयागराज एक्सप्रेस ट्रेन प्लेटफार्म संख्या 14 पर खड़ी थी तब वहां कई लोग मौजूद थे. अधिकारी ने बताया कि स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस और भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस देरी से चल रही थीं और इन ट्रेनों के यात्री भी प्लेटफार्म नंबर 12, 13 और 14 पर मौजूद थे. उन्होंने बताया, ‘रेलवे द्वारा हर घंटे 1,500 सामान्य टिकट बेचे जा रहे थे, जिसके कारण स्टेशन पर भीड़ बढ़ गई और स्थिति बेकाबू हो गई. प्लेटफार्म नंबर 14 और प्लेटफार्म नंबर 16 के पास एस्केलेटर के पास भगदड़ मच गई.’
इसे भी पढ़ें:-खाली था प्लेटफॉर्म, फिर एकाएक… नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़ में मां को गंवाने वाले पप्पू की आपबीती सुनिए
NDTV India – Latest
More Stories
पहले जय श्रीकृष्णा और अब भगवद गीता, काश पटेल ने इस अंदाज में ली शपथ
अमिताभ बच्चन से डरती थी यह हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस, बिग बी, धर्मेंद्र और जितेंद्र के साथ दे चुकी है हिट फिल्में, राजनीति में भी कमाया नाम…
LIVE: दिल्ली के कैबिनेट मिनिस्टर आज ग्राउंड पर जाकर लेंगे जायजा