नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 13, 14 और 15 पर शनिवार देर रात भगदड़ मच गई. इस हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई है.वहीं हादसे के बाद रेलवे ने चार विशेष ट्रेनों की व्यवस्था कर प्लेटफॉर्म पर भीड़ का दबाव कम किया. रेलवे ने घटना की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं.
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन में शनिवार रात आम दिनों की तरह ही यात्री अपनी ट्रेन पकड़ने के लिए आए थे. किसी को अपने घर जाना था, तो कोई महाकुंभ जाने के लिए ट्रेन पकड़ने आया था. यात्रियों के चेहरों पर एक अलग ही खुशी थी और हर कोई प्लेटफॉर्म पर बस अपनी ट्रेन का इंतजार कर रहा था. हालांकि रात 9:30 बजे अचानक से यात्रियों की भीड़ उमड़ पड़ी और देखते ही देखते कुछ ही देर में भगदड़ मच गई. हर जगह से चीखने की आवाजे आने लगी, हर कोई बस अपनी जान बचाने के लिए भाग रहा था. अफरातफरी का माहौल कई देर तक बना रहा. रात 10 बजे हुई इस भगदड़ में कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई और 12 से अधिक लोग घायल हो गए. जिनमें से 9 की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायल को दिल्ली अलग-अलग अस्पातलों में भर्ती कराया गया है.
प्रधानमंत्री ने शोक व्यक्त किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार देर रात हुई भगदड़ में मरने वालों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. पीएम ने एक्स पर एक पोस्ट कर घायलों के जल्द ही स्वस्थ होने की प्रर्थना की है.
पीएम, नरेंद्र मोदी
Distressed by the stampede at New Delhi Railway Station. My thoughts are with all those who have lost their loved ones. I pray that the injured have a speedy recovery. The authorities are assisting all those who have been affected by this stampede.
— Narendra Modi (@narendramodi) February 15, 2025
घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं: राष्ट्रपति
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात हुई भगदड़ की घटना पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दुख जताया. इसके साथ ही उन्होंने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की.
राष्ट्रपति, द्रौपदी मुर्मू
Deeply anguished to know about the loss of lives in a stampede at New Delhi Railway station. I extend my heartfelt condolences to the bereaved families and pray for speedy recovery of those injured.
— President of India (@rashtrapatibhvn) February 16, 2025
घायलों को हर संभव उपचार दिया जा रहा है: अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हादसे पर दुख जाहिर करते हुए कहा कि घायलों को हर संभव उपचार दिया जा रहा है. केंद्रीय गृह ने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थन भी की है.
केंद्रीय गृह मंत्री, अमित शाह
ये खबर खबर अत्यंत दुखद : राहुल गांधी
लोकसभा नेता प्रतिपक्ष, राहुल गांधी
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मचने से कई लोगों की मृत्यु और कईयों के घायल होने की ख़बर अत्यंत दुखद और व्यथित करने वाली है।
शोकाकुल परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की आशा करता हूं।
यह घटना एक बार फिर रेलवे की नाकामी और सरकार…
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 16, 2025
ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें : प्रियंका गाधी वाड्रा
कांग्रेस सांसद, प्रियंका गांधी वाड्रा
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भीड़ की वजह से मची भगदड़ में महिलाओं और बच्चों समेत कई लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखद है।
ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें। शोक-संतप्त परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) February 16, 2025
“स्थिति नियंत्रण में है”
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि भीड़ को प्रयागराज ले जाने के लिए चार विशेष ट्रेनें चलाई गई हैं और अब स्थिति नियंत्रण में है. उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर स्थिति नियंत्रण में है. दिल्ली पुलिस और आरपीएफ मौके पर है. घायलों को अस्पताल ले जाया गया है. अचानक हुई भीड़ को निकालने के लिए विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं.”
NDTV India – Latest