इस समय आपको या फिर परिवार के किसी सदस्य को बुखार आता है, तो सबसे पहले डॉक्टर को दिखाएं. आइए जानते हैं इस नए वायरल के लक्षण और घरेलू इलाज.
Viral fever sign and gharelu upay: इन दिनों दिल्ली एनसीआर में वायरल फीवर तेजी से फैल रहा है. यह फीवर सामान्य वायरल की तरह नहीं है. यह उससे कहीं ज्यादा खतरनाक है. यह नया वायरल फीवर ठीक होने में 14 से 15 दिन का समय लगा रहा है. वहीं, पूरी तरह ठीक होने में लगभग 20 दिन का समय लग रहा है. इसलिए आपको सावधान रहने की जरूरत है. इस समय आपको या फिर परिवार में किसी को बुखार आता है, तो आप सबसे पहले डॉक्टर को दिखाएं. आइए जानते हैं इस नए वायरल के लक्षण और घरेलू इलाज.
अब से दही में इसबगोल चूर्ण मिलाकर खाएं, सेहत को मिलेंगे 6 बड़े फायदे
नए बुखार के लक्षण और उपचार क्या हैं – What are the symptoms and treatment of new fever
- इस वायरल बुखार में आपको सिरदर्द, जोड़ों में दर्द, कमर दर्द, थकान,कमजोरी, शरीर कांपना, सर्दी जुकाम जैसे लक्षण नजर आ सकते हैं.
- इस बुखार में आपको कमजोरी ज्यादा महसूस होती है, जिसके कारण आपको रिकवर होने में ज्यादा समय लग सकता है.
- इसमें से कोई भी लक्षण नजर आता है, तो फिर आप तुरंत डॉक्टर को दिखाएं. नया वायरल फीवर 104- 105 डिग्री फारेनहाइट तक जा सकता है. इसलिए आपको इससे बचने के उपाय कर लेने चाहिए..
कैसे बचें इस फीवर से – How to avoid this fever
आपको अगर वायरल फीवर महसूस होता है, तो तुरंत डॉक्टर को दिखाएं.ओवर द काउंटर दवाएं बिल्कुल न खरीदें. बिना डॉक्टरी सलाह के दवाओं का सेवन आपको कुछ घंटे तक आराम पहुंचा सकता है, लेकिन बुखार जड़ से खत्म नहीं होगा.
नए फीवर के घरेलू इलाज – home remedies for new fever
- पर्याप्त आराम करना जरूरी है.
- खूब पानी, जूस, सूप पिएं.
- अदरक की चाय में शहद मिलाकर पिएं.
- तुलसी के पत्तों को पानी में उबालकर पिएं.
- रात में हल्दी वाला दूध पिएं.
- कैमोमाइल या पेपरमिंट चाय पिएं.
- गुनगुने पानी से शरीर को साफ करें.
- हल्का और पौष्टिक भोजन करें.
- वहीं, बाहर निकलें तो पानी की बॉटल साथ में लेकर निकलें.
- कैप लगाकर निकलें.
- चेहरे और बाल को अच्छी तरीके से कवर करके निकलिए.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV India – Latest
More Stories
बाल बढ़ाना चाहती हैं तो इस एक बैंगनी फल को खाना कर दीजिए शुरू, मोटी होने लगेगी चोटी आपकी
कॉमेडियन कुणाल कामरा के खिलाफ महाराष्ट्र में तीन और एफआईआर, अब इस थाने की पुलिस करेगी जांच
भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 4.5 अरब डॉलर बढ़कर 658.8 अरब डॉलर हुआ