मिर्जापुर के विंध्याचल में शक्तिपीठ विंध्यवासिनी मंदिर हैं. यहां तो वैसे हर वक्त भीड़ रहती है, लेकिन हर साल चैत्र और शारदा नवरात्रि में मेला लगता हैं, जिस दौरान लाखों की संख्या में श्रद्धालु यहां दर्शन करने पहुंचते हैं. इसके लिए रेलवे ने खास इंतजाम किए हैं.
नवरात्रि से पहले रेलवे ने अपनी तैयारी दुरुस्त कर ली हैं. रेलवे ने नवरात्रि मेला के मद्देनजर विंध्याचल स्टेशन पर इस बार व्यापक इंतजाम किए हैं. श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा के मद्देनजर उत्तर मध्य रेलवे ने विंध्याचल स्टेशन पर कई बड़े कदम उठाए हैं, जिसमें एक्स्ट्रा टिकट काउंटर बढ़ाने से लेकर कई वीवीआईपी ट्रेनों के ठहराव तक शामिल हैं.
मेले के लिए अतरिक्त स्टाफ की तैनाती
मेले को देखते हुए नए स्टेशन भवन में समय सारणी, किराया सूची, प्रवेश, निकास और अनारक्षित टिकट काउंटर बोर्ड लगाए जा रहे हैं, इससे यात्रियों को संबंधित जानकारी आसानी से उपलब्ध हो सकेगी. नए स्टेशन भवन में 5 नए टिकट काउंटर, 1 खोया-पाया केंद्र एवं एक पूछताछ केंद्र बनाए जा रहे हैं. वहीं यात्रियों को आसानी से टिकट उपलब्ध कराने के लिए टिकट काउंटर एवं टिकिट चेकिंग के लिए अतिरिक्त कर्मचारियों की व्यवस्था की गई है.
दो शिफ्ट में संचालित होंगे टिकट काउंटर्स
टिकट बुकिंग के लिए 30 मार्च से टिकट वितरण का काम शुरू हो जाएगा. आरक्षण काउंटर को दोनों शिफ्ट में संचालित किया जाएंगे तो वहीं यात्रियों को पीने का पानी उपलब्ध कराने के लिए 5 अतिरिक्त वाटर पॉइंट गए हैं. इसके अलावा यात्रियों को अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के क्रम में 10 स्नानघर एवं 20 प्रसाधन की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही हैं.
CCTV से होगी मॉनिटरिंग, प्राथमिक स्वास्थ इलाज की मिलेगी सुविधा
नए स्टेशन भवन में सीसीटीवी एवं सर्विस मॉनिटरिंग रूम से श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था पर निरंतर निगरानी रखी जाएगी. श्रद्धालु यात्रियों की सुविधा एवं सहायता के लिए प्राथमिक चिकित्सा स्वास्थ्य बूथ, आयुर्वेदिक चिकित्सा, एम्बुलेंस, नागरिक सुरक्षा संगठन तथा स्काउट्स गाइड की टीम स्टेशन पर 24 x 7 उपलब्ध रहेगी.
ये ट्रेन अब विंध्याचल में रुकेंगी
श्रद्धालुओं की सुविधा के मद्देनजर रेलवे ने 30 मार्च से 6 अप्रैल और 12 अप्रैल 5 गाड़ियों को 2 मिनट तक अस्थाई तौर पर विंध्याचल स्टेशन पर रोकने का फैसला किया है. इसमें 12141 लोकमान्य तिलक- पाटलिपुत्र एक्सप्रेस, 12142 पाटिल पुत्र- लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस, 15946 डिब्रूगढ़- लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस, 15648 गुवाहाटी-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस, 12335 भागलपुर- लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस शामिल हैं.
इन ट्रेनों में लगेंगे एक्स्ट्रा डिब्बे
रेलवे में नवरात्रि मिला के दौरान विंध्याचल स्टेशन पर गाड़ी संख्या 13309, 13310 चोपन- प्रयागराज एक्सप्रेस और 15073, 15074, 15075, 15076 त्रिवेणी एक्सप्रेस में 30 मार्च से 6 अप्रैल तक और 12 अप्रैल को सामान श्रेणी के दो अतिरिक्त डिब्बे लगाए जाएंगे.
30 से शुरू हो रही चैत्र नवरात्रि
दरअसल, मिर्जापुर के विंध्याचल में शक्तिपीठ विंध्यवासिनी मंदिर हैं. यहां तो वैसे हर वक्त भीड़ रहती है, लेकिन हर साल चैत्र और शारदा नवरात्रि में मेला लगता हैं, जिस दौरान लाखों की संख्या में श्रद्धालु यहां दर्शन करने पहुंचते हैं. यहां अष्टभुजी देवी मंदिर और काली खोह मंदिर भी है, जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं. इस बार चेक नवरात्रि 30 मार्च से शुरू हो रही है.
NDTV India – Latest
More Stories
सिरहाने खड़ी थी मौत! डॉक्टर थे लाचार…फिर AI ने किया चमत्कार! जानिए जोसेफ तारा की लव स्टोरी
Delhi Budget 2025: दिल्ली CM रेखा गुप्ता ने महिलाओं को क्या-क्या तोहफे दे दिए?
पंजाब के स्वयंभू ईसाई धर्म प्रचारक बजिंदर सिंह पर एक और केस दर्ज, जानिए क्या है मामला