Maharashtra election results : महाराष्ट्र की नागपुर दक्षिण पश्चिम सीट (Nagpur South West Seat) से उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस उम्मीदवार हैं. नागपुर फडणवीस का गढ़ है और उन्हें छठी बार जीत का इंतजार है.
Maharashtra election results : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Elections) में नागपुर दक्षिण पश्चिम सीट (Nagpur South West Seat) काफी चर्चाओं में रही है. इस सीट पर महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) उम्मीदवार हैं. उनके सामने कांग्रेस ने प्रफुल्ल विनोदराव गुडाधे को चुनावी मैदान में उतारा है. इसके साथ ही दोनों के अलावा इस चुनाव में 10 और उम्मीदवार भी चुनावी मैदान में हैं.
महाराष्ट्र का स्कोर
पांच बार से विधायक हैं फडणवीस
नागपुर से पिछली पांच बार से देवेंद्र फडणवीस विधायक हैं. 1997 में फडणवीस नागपुर के मेयर बने थे और इसके दो साल बाद 1999 में पहली बार विधायक का चुनाव जीता था. इसके बाद से वह लगातार चुनाव जीत रहे हैं. फडणवीस को इस बार अपनी छठी जीत का इंतजार है.
कांग्रेस ने इस बार फडणवीस के मुकाबले के लिए मराठा समाज के प्रफुल्ल विनोदराव गुडाधे को उतारा है. गुडाधे राजनीतिक परिवार से आते हैं. उनके पिता विनोद गुडाधे नागपुर से भाजपा के पहले विधायक और मंत्री रह चुके हैं.
पिछले दो चुनावों में बड़े अंतर से जीते फडणवीस
फडणवीस ने पिछले दो चुनाव काफी बड़े अंतर से जीते हैं. 2019 में उन्होंने कांग्रेस के आशीष देशमुख को 49 हजार से अधिक मतों से हराया था. फडणवीस को 109238 वोट मिले थे तो देशमुख को 59838 मत मिले थे. वहीं 2014 के चुनाव में फडणवीस ने कांग्रेस के प्रफुल्ल गुडाधे पाटिल को 58 हजार से ज्यादा मतों से हराया था.
NDTV India – Latest