बारातियों के पास से पुलिस को भारी मात्रा में शराब मिली है. इस पूरे मामले में अभी तक 40 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. गिरफ्तार लोगों में शराब तस्कर भी शामिल हैं.
बारात में नागिन डांस करने की इच्छा रखना क्या किसी को जेल की हवा खिला सकता है. आपको ये सुनन में जरा अजीब जरूर लगे लेकिन हुआ कुछ ऐसा ही है. मामला मुजफ्फरपुर का बताया जा रहा है. दरअसल, हुआ कुछ यूं था कि मुजफ्फपुर में एक बारात पहुंची थी. इससे पहले कि बारात विवाह स्थल पर पहुंचती, उससे पहले बारात में मौजूद ज्यादातर लोगों ने जमकर शराब पी और बाद में बारात में नागिन डांस करते हुए विवाह स्थल तक पहुंचने का प्लान बनाया. इससे पहले कि वह ऐसा कर पाते, बारात जहां रुकी थी वहां पर पुलिस की रेड पड़ गई.
पुलिस को सूचना मिली थी कि इस बारात में बारातियों के साथ-साथ कई शराब कारोबारी भी पहुंच रहे हैं. सूचना ये भी मिली थी कि इस शादी समारोह में बारातियों को जमकर शराब भी परोसी जानी है. ऐसे में जब पुलिस ने जब रेड डाली तो बारातियों के साथ-साथ कई शराब कारोबारी भी मौके से नशे की हालात में मिले. पुलिस ने बाद में बारात में शामिल 40 बारातियों को गिरफ्तार कर लिया है.
अभियान के तहत मारी गई थी रेड
इस मामले को लेकर उत्पाद निरीक्षक शिवेंद्र झा ने बताया कि पुलिस की ये रेड उस अभियान का हिस्सा था जिसके तहत अवैध रूप से शराब का कारोबार करने वालों पर नकेल कसने की हर संभव कोशिश की जा रही है.बिहार के अलग-अलग जिलों में पुलिस समय समय पर ऐसे अभियान चलाती रहती है.
सादे कपड़ों में नजर रख रहे थे पुलिस के जवान
सूत्रों से मिली जानकारी के बाद पुलिस ने इस बारात पर नजर रखने के लिए अपने कई पुलिसकर्मियों को भी सादे कपड़ों में तैनात रखा था. ये पुलिस वाले शराब कारोबारियों पर नजर बनाए हुए थे. शादी में शराब परोसे जाने की सूचना के पुख्ता होने पर इन्हीं पुलिसकर्मियों ने अपने आला-अधिकारियों को इसकी जानकारी दी थी. सूचना के पक्का होने के बाद पुलिस की टीम ने रेड मारी थी.
NDTV India – Latest
More Stories
पर्दे पर किया रोमांस लेकिन रियल लाइफ में सलमान खान को भाई कहकर बुलाती थी ये एक्ट्रेस
Breaking LIVE : रेखा गुप्ता के सीएम बनने के बाद आज दिल्ली का पहला विधानसभा सत्र
सत्यम शिवम सुंदरम की स्क्रीनिंग की पुरानी तस्वीर वायरल, भाई राज कपूर-शशि कपूर के साथ खड़ी बच्ची रह चुकी है टॉप एक्ट्रेस