March 19, 2025
'नादानियां' की आलोचना होने पर करण जौहर ने दिया रिएक्शन, बोले कुछ तो लोग कहेंगे..

‘नादानियां’ की आलोचना होने पर करण जौहर ने दिया रिएक्शन, बोले- कुछ तो लोग कहेंगे..​

करण जौहर ने अपनी प्रोडक्शन कंपनी धर्माटिक एंटरटेनमेंट के बैनर तले 'नादानियां' का निर्माण किया है. इस फिल्म में सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान और खुशी कपूर मुख्य किरदारों में हैं.

करण जौहर ने अपनी प्रोडक्शन कंपनी धर्माटिक एंटरटेनमेंट के बैनर तले ‘नादानियां’ का निर्माण किया है. इस फिल्म में सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान और खुशी कपूर मुख्य किरदारों में हैं.

फिल्म निर्माता-निर्देशक करण जौहर की नई फिल्म ‘नादानियां’ को हाल ही में रिलीज होने के बाद आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है. इस पर करण जौहर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने आलोचकों को जवाब देते हुए मशहूर गीत ‘कुछ तो लोग कहेंगे’ की पंक्तियां गुनगुनाईं. मुंबई में एक कार्यक्रम में शामिल हुए करण जौहर ने मीडिया से बातचीत में कहा, “मैं बस इतना कहना चाहूंगा कि एक पुराने गाने की ये पंक्तियां हैं… ‘कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना. छोड़ो बेकार की बातों में, कहीं बीत न जाए रैना’.”

करण जौहर ने अपनी प्रोडक्शन कंपनी धर्माटिक एंटरटेनमेंट के बैनर तले ‘नादानियां’ का निर्माण किया है. इस फिल्म में सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान और खुशी कपूर मुख्य किरदारों में हैं. इब्राहिम इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं, जबकि खुशी कपूर के लिए यह तीसरी फिल्म है. खुशी इससे पहले ‘आर्चीज’ और ‘लवयापा’ में अभिनय कर चुकी हैं.

‘नादानियां’ की कहानी पिया (खुशी कपूर) के सफर पर आधारित है, जिसमें वह अपने दोस्तों को बताती है कि उसका एक बॉयफ्रेंड है, जो वास्तव में काल्पनिक है. फिल्म में इब्राहिम और खुशी कपूर की शानदार जोड़ी देखने को मिली है. यह फिल्म परिवार, रिश्तों और दोस्ती के इर्द-गिर्द बुनी गई कहानी है.

नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई इस रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘नादानियां’ को आलोचकों से नकारात्मक प्रतिक्रियाएं मिली हैं. सोशल मीडिया पर भी इसे फ्लॉप करार दिया गया है. कुछ यूजर्स का मानना है कि फिल्म की कहानी कमजोर है, वहीं कुछ का कहना है कि पहली फिल्म के हिसाब से इब्राहिम ने अच्छा प्रदर्शन किया है. शौना गौतम द्वारा निर्देशित इस फिल्म में इब्राहिम अली खान और खुशी कपूर के अलावा महिमा चौधरी, सुनील शेट्टी, जुगल हंसराज और दीया मिर्जा भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं.’नादानियां’ का प्रीमियर 7 मार्च 2025 को नेटफ्लिक्स पर हुआ था.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.