White Hair Home Remedies: बालों के सफेद होने की दिक्कत से अनेक लोग परेशान रहते हैं. ऐसे में घर पर ही बालों को काला बनाने के लिए नेचुरल हेयर डाई बनाकर लगाई जा सकती है. यहां जानिए कैसे आजमाए जा सकते हैं ये घरेलू नुस्खे.
White Hair Home Remedies: उम्र बढ़ने के साथ ही बालों का सफेद होना भी शुरू हो जाता है. उम्र बढ़ने लगती है तो स्कैल्प बालों को उसका काला रंग नहीं दे पाती. एजिंग के अलावा, तनाव, प्रदूषण, बालों का सही तरह से ख्याल ना रखना, खानपान में पोषक तत्वों की कमी, जेनेटिक्स, हेल्थ कंडीशंस, धूप का असर और केमिकल वाले प्रोडक्ट्स के जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल करने पर भी बाल सफेद (White Hair) होने लगते हैं. ऐसे में बालों को काला करने के लिए हेयर डाई लगाई जाती है. बाजार से खरीदी गई हेयर डाई (Hair Dye) में केमिकल्स तो होते ही हैं, साथ ही इनसे बालों को नुकसान होता है सो अलग. ऐसे में बालों पर घर की ही चीजों का इस्तेमाल किया जा सकता है. इन चीजों को बालों पर लगाने से बाल काले होने लगते हैं. इनसे बालों को मुलायम और घना बनने में भी मदद मिलती है. जानिए कौनसे हैं ये कमाल के घरेलू नुस्खे.
लाल, पीले और काले इन बीजों को खाने पर अंदर से बढ़ने लगेंगे बाल, नहीं करनी पड़ेगी हेयर फॉल की चिंता
बालों को काला करने के घरेलू नुस्खे | Home Remedies to Darken White Hair
नारियल का तेल और नींबू का रस
बालों को प्राकृतिक रूप से काला बनाने के लिए नारियल के तेल (Coconut Oil) में नींबू का रस मिलाकर लगाना शुरू कर दीजिए. इस नुस्खे से बालों को काला होने में मदद मिलती है. हफ्ते में 2 से 3 बार इस प्राकृतिक नुस्खे का इस्तेमाल किया जा सकता है. स्कैल्प से लेकर बालों के सिरों तक अच्छी तरह इस तेल से मालिश की जा सकती है.
आंवला और मेहंदी
मेहंदी में आंवले का पाउडर मिलाकर सिर पर लगाया जाए तो बाल काले हो सकते हैं. आंवला (Amla) और मेहंदी बालों के टेक्सचर को बेहतर करने में भी असर दिखाते हैं. जब आप मेहंदी का घोल बनाएं तो इसमें चायपत्ती या कॉफी को पकाकर भी डाल सकते हैं. इससे बालों पर गहरी रंगत आती है.
कलौंजी की हेयर डाई
सफेद बालों को काला बनाने के लिए कलौंजी से हेयर डाई (Kalonji Hair Dye) तैयार की जा सकती है. इस हेयर डाई को बनाने के लिए कलौंजी के पाउडर को मेहंदी में मिलाकर पानी से घोल तैयार करें. इस घोल को बालों पर आधे से एक घंटे लगाकर रखने के बाद धोकर हटा लें. इससे बाल काले होना शुरू हो जाते हैं. कलौंजी को नारियल के तेल में पकाकर भी बालों पर लगाया जा सकता है. इस तेल से बालों को बढ़ने में भी मदद मिलती है.
इंडिगो और मेहंदी
नेचुरल हेयर डाई बनाने के लिए इंडिगो और मेहंदी का इस्तेमाल भी किया जा सकता है. आधा कप मेहंदी में एक कप इंडिगो पाउडर (Indigo Powder) मिला लें. बालों को गहरा काला रंग देने में इस हेयर डाई का अच्छा असर दिखता है. इसे बालों पर 40 से 50 मिनट रखने के बाद धोकर साफ कर लें. बाल काले हो जाते हैं. इसे माथे और कानों से बचाकर लगाएं नहीं तो स्किन पर भी काली डाई लग सकती है.
काली चाय
हफ्ते में 2-3 बार काली चाय से बाल धोए जाएं तो सफेद बाल काले हो सकते हैं. काली चायपत्ती को पानी में डालकर पकाएं. एक गिलास पानी में 2 चम्मच चायपत्ती डाली जा सकती है. इसमें एक चुटकीभर सी सॉल्ट या सादा नमक डालें. इस पानी को पकाने के बाद ठंडा करने के लिए रखें. इसके बाद इससे सिर को धोएं. इस पानी से सिर धोने पर सफेद बालों पर काली परत चढ़ने लगती है.
काली मिर्च और नींबू
यह नुस्खा कई घरों में आजमाया जाता है. इस डाई को बनाने के लिए एक कप दही में 2-3 चम्मच काली मिर्च और इतनी ही मात्रा में नींबू का रस मिला लें. इस हेयर मास्क (Hair Mask) को बालों पर लगाएं और एक घंटे बाद सिर धो लें. कुछ दिन नियमित तौर पर इस्तेमाल करने पर बाल काले हो सकते हैं.
गुड़हल का फूल
सफेद बालों को काला करने के लिए इस नुस्खे को आजमाकर भी देखा जा सकता है. इसे आजमाने के लिए गुड़हल के फूल को पानी में डालकर रातभर भिगोकर रख दें. अगली सुबह इस पानी से सिर को धो लें. बालों की सफेदी को दूर करने में यह फूल असर दिखाता है. साथ ही, इससे डैंड्रफ की दिक्कत भी कम हो जाती है.
करी पत्ते और नारियल का तेल
बालों को प्राकृतिक रूप से काला बनाने के लिए करी पत्तों (Curry Leaves) को नारियल के तेल में पकाकर इस तेल को बालों पर लगाया जा सकता है. एक कटोरी में नारियल का तेल लें और इसमें करी पत्ते का गुच्छा डाल दें. जब करी पत्ते पककर चटकने लगें तो आंच बंद कर दें. इस तेल को सिर की मालिश के लिए इस्तेमाल करें. हफ्ते में 2 से 3 बार इस तेल को बालों पर लगाया जा सकता है.
प्याज का पेस्ट
समय से पहले बाल सफेद होने लगे हैं और सिर पर इक्के-दुक्के सफेद बाल नजर आते हैं तो प्याज आपके लिए फायदेमंद हो सकता है. प्याज को पीसकर इस पेस्ट को पूरे सिर पर आधे घंटे लगाकर रखने के बाद धोकर साफ कर लें. आप चाहे तो प्याज के रस (Onion Juice) को भी सिर पर लगा सकते हैं. हफ्ते में 2 बार इसका इस्तेमाल करने पर बाल समय से पहले सफेद नहीं होंगे. इससे बालों को बढ़ने और लंबा होने में भी मदद मिलती है.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV India – Latest
More Stories
क्या मुझे इस्तीफा दे देना चाहिए… जब राहुल के अध्यादेश फाड़ने से आहत थे मनमोहन
Live Updates: राजकीय सम्मान के साथ होगा मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार, 7 दिन का राष्ट्रीय शोक
क्या हुआ था उस दिन, कैसे सोनिया गांधी ने अचानक मनमोहन सिंह को PM बनाया, जानिए पूरा किस्सा