January 25, 2025
नार्थ वेस्ट दिल्ली की 10 सीटों पर Aap, Bjp या Congress के कौन हैं उम्मीदवार, यहां जानिए नाम

नार्थ वेस्ट दिल्ली की 10 सीटों पर AAP, BJP या Congress के कौन हैं उम्मीदवार, यहां जानिए नाम​

Delhi Election 2025: दिल्ली सात जिलों में बंटी है. इन सभी सात जिलों में 10-10 विधानसभा सीटें आती हैं. यहां जानिए नार्थ वेस्ट दिल्ली की 10 सीटों का रण कैसा है...कौन-कौन से उम्मीदवार है....

Delhi Election 2025: दिल्ली सात जिलों में बंटी है. इन सभी सात जिलों में 10-10 विधानसभा सीटें आती हैं. यहां जानिए नार्थ वेस्ट दिल्ली की 10 सीटों का रण कैसा है…कौन-कौन से उम्मीदवार है….

Delhi Election 2025: दिल्ली में मतदान 5 फरवरी को है. वहीं मतगणना 8 फरवरी है. जाहिर है वक्त कम है और राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों के लिए काम बहुत ज्यादा. हर दल और उम्मीदवार अपनी जीत पक्की करने के लिए पूरा दमखम लगा रहे हैं. कोई अपने काम गिना रहा है तो कोई विरोधियों के झूठे वादों की लिस्ट दिखा रहा है. मुख्य मुकाबला सत्ताधारी दल AAP, BJP और Congress के बीच ही है. तीनों ही दल वोटर्स को अपने पाले में करने के लिए रेवड़ियों का एलान पर एलान कर रहे हैं. चाहे चुनाव बाद महिलाओं को कैश देने का वादा हो या बिजली-पानी फ्री देने का. तीनों ही दल एक से बढ़कर एक वादे जनता से कर रहे हैं. अब देखना ये है कि जनता किस पर भरोसा करती है और दिल्ली की कुर्सी पर किसे काबिज करती है. यहां जानिए नार्थ वेस्ट दिल्ली की 10 सीटों का रण…कौन-कौन उम्मीदवार, कौन सी हैं सुरक्षित सीटें… सब कुछ…

विधानसभाAAP उम्मीदवारBJP उम्मीदवारCongress उम्मीदवारकिराड़ीअनिल झा बजरंग शुक्लाराजेश गुप्तानरेलाशरद चौहानराज करन खत्रीअरुणा देवीमुंडकाजसबीर करालागजेंद्र दरालधर्मपाल लकरारोहिणीप्रदीप मित्तलविजेंद्र गुप्तासुमेश गुप्तामंगोलपुरी (एससी)राकेश जाटव धर्मरक्षकराजकुमार चौहानहनुमान चौहानबादलीअजेश यादवदीपक चौधरीदेवेंद्र यादवबवाना (एससी)जय भगवाननरेंद्र कुमारसुरेंद्र कुमारनांगलोई जाट (एससी)रघुविंदर शौकीनमनोज शौकीनरोहित चौधरीसुल्तानपुर माजरा (एससी)मुकेश अहलावतकर्म सिंह कर्माजय किशनरिठालामोहिंदर गोयलकुलवंत राणासुशांत मिश्रा

अब देखना ये है कि तीनों दलों में से जनता किस पार्टी पर भरोसा करती है.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.