महाराष्ट्र के नासिक जिले में आर्टिलरी सेंटर में फायरिंग की प्रैक्टिस के दौरान तोप से दागे गए एक गोले के फट जाने से दो अग्निवीरों (Agniveer) की मौत हो गई. एक पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि यह घटना गुरुवार को दोपहर में नासिक रोड इलाके में स्थित आर्टिलरी सेंटर में हुई.
महाराष्ट्र के नासिक जिले में आर्टिलरी सेंटर में फायरिंग की प्रैक्टिस के दौरान तोप से दागे गए एक गोले के फट जाने से दो अग्निवीरों (Agniveer) की मौत हो गई. एक पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि यह घटना गुरुवार को दोपहर में नासिक रोड इलाके में स्थित आर्टिलरी सेंटर में हुई.
पुलिस के मुताबिक विस्फोट की इस घटना में अग्निवीर 20 साल के गोहिल विश्वराज सिंह और 21 साल के सैफत शिट की मौत हो गई.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि अग्निवीरों की एक टीम इंडियन फील्ड गन से गोले छोड़ रही थी. इसी दौरान एक गोला फट गया, जिससे दो अग्निवीर घायल हो गए. इसके बाद दोनों को देवलाली के एमएच अस्पताल ले जाया गया. वहां पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.
पुलिस ने बताया कि हवलदार अजीत कुमार की शिकायत के आधार पर देवलाली कैंप पुलिस थाने में आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर लिया गया है. घटना की जांच जारी है.
NDTV India – Latest
More Stories
सात फेरों के बाद दुल्हन ने सबके सामने दूल्हे से पूछ डाली ऐसी बात, सुनकर हक्के-बक्के रह गए मेहमान, मज़ेदार Video वायरल
स्टूडेंट के साथ रैंप वॉक कर रही थी DU की टीचर, लेकिन अचानक आया ट्विस्ट, हुआ कुछ ऐसा, Video ने लोगों का दिल जीत लिया
Live : PM मोदी शीतकालीन यात्रा का करेंगे उद्घाटन, महाकुंभ का आज होगा औपचारिक समापन