महाराष्ट्र के नासिक जिले में आर्टिलरी सेंटर में फायरिंग की प्रैक्टिस के दौरान तोप से दागे गए एक गोले के फट जाने से दो अग्निवीरों (Agniveer) की मौत हो गई. एक पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि यह घटना गुरुवार को दोपहर में नासिक रोड इलाके में स्थित आर्टिलरी सेंटर में हुई.
महाराष्ट्र के नासिक जिले में आर्टिलरी सेंटर में फायरिंग की प्रैक्टिस के दौरान तोप से दागे गए एक गोले के फट जाने से दो अग्निवीरों (Agniveer) की मौत हो गई. एक पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि यह घटना गुरुवार को दोपहर में नासिक रोड इलाके में स्थित आर्टिलरी सेंटर में हुई.
पुलिस के मुताबिक विस्फोट की इस घटना में अग्निवीर 20 साल के गोहिल विश्वराज सिंह और 21 साल के सैफत शिट की मौत हो गई.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि अग्निवीरों की एक टीम इंडियन फील्ड गन से गोले छोड़ रही थी. इसी दौरान एक गोला फट गया, जिससे दो अग्निवीर घायल हो गए. इसके बाद दोनों को देवलाली के एमएच अस्पताल ले जाया गया. वहां पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.
पुलिस ने बताया कि हवलदार अजीत कुमार की शिकायत के आधार पर देवलाली कैंप पुलिस थाने में आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर लिया गया है. घटना की जांच जारी है.
NDTV India – Latest
More Stories
बेटा मुझे निकाल दिया था…भूल भुलैया के पार्ट 2 और 3 में नजर नहीं आने पर अक्षय कुमार का ये आया जवाब
क्या गर्भनिरोधक गोलियां खाने से ब्रेस्ट कैंसर होता है? डॉक्टर से जानें क्या है सच
अब नितेश राणे, सैफ की फिटनेस पर ये कैसे सवाल? आखिर डॉक्टर क्या बता रहे