डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति पदभार संभालने के कुछ ही घंटों के भीतर जन्मजात नागरिकता को समाप्त करने और अमेरिका-मेक्सिको सीमा पर सैनिकों को तैनात करने का फैसला किया था. अमेरिकी राष्ट्रपति ने अवैध प्रवासन पर नकेल कसने की कसम खाई है, जो उनके राष्ट्रपति चुनाव अभियान का मुख्य मुद्दा भी रहा है.
राष्ट्रपति के रूप में दूसरा कार्यकाल संभालने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे लोगों को उनके देश वापस भेजना का काम तेजी से शुरू किया है. हाल ही में अवैध अप्रवासी से जुड़ा एक वीडियो व्हाइट हाउस ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसकी अब खूब आलोचना हो रही है. व्हाइट हाउस ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट किए गए वीडियो में हिरासत लिए अवैध अप्रवासी दिखाए हैं. वीडियो में यूके पॉप ग्रुप Bananarama का 1983 का हिट गाना ‘ना ना हे हे, गुडबाय सुनाई दे रहा है. इतना ही नहीं वीडियो के कैप्शन में गाने के बोल- “ना ना ना ना, ना ना ना, हे हे, गुडबाय.” भी लिखे गए हैं.
?”Na na na na, na na na na, hey hey, goodbye” @CBP pic.twitter.com/4bcfAxy2gz
— The White House (@WhiteHouse) April 6, 2025
एक यूजर ने वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, यह घिनौना व्यवहार है. समाज विरोधी, शर्म आनी चाहिए. एक अन्य यूजर ने लिखा, “अगर आप लोग अमानवीय पोस्ट करना बंद कर दें तो बहुत अच्छा होगा! यह घृणित है.” एक यूजर ने लिखा यह नीति नहीं है. यह राज्य द्वारा प्रायोजित अमानवीयकरण है. पीड़ा को हथियार बनाना. बिखरी हुई जिंदगियों का मज़ाक उड़ाना. क्रूरता का जश्न मनाना जैसे कि यह कोई गेम शो हो. आपको बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब व्हाइट हाउस ने बैकग्राउंड में पॉप गाने बजाते हुए इस तरह की वीडियो जारी किया हो. पिछले महीने भी एक ऐसी ही वीडियो शेयर की गई थी.
डोनाल्ड ट्रंप के जनवरी में राष्ट्रपति पदभार संभालने के कुछ ही घंटों के भीतर जन्मजात नागरिकता को समाप्त करने और अमेरिका-मेक्सिको सीमा पर सैनिकों को तैनात करने का फैसला किया था. अमेरिकी राष्ट्रपति ने अवैध प्रवासन पर नकेल कसने की कसम खाई है, जो उनके राष्ट्रपति चुनाव अभियान का मुख्य मुद्दा भी रहा है.
NDTV India – Latest
More Stories
फैक्ट चेक : नहीं, यह वीडियो पटना में वक्फ़ बोर्ड के समर्थन में हुए विरोध प्रदर्शन का नहीं है
‘तमिल में साइन भी नहीं करते तमिलनाडु के नेता’, PM मोदी ने CM स्टालिन को भाषा विवाद पर घेरा
सलमान खान करते मजदूरी तो दीपिका पादुकोण होतीं स्कूल टीचर, देखें कैसे लगते बॉलीवुड सितारे जब करते नॉर्मल जॉब, फैंस बोले- परफेक्ट