April 7, 2025

ना 10 लाख ना ही 20 लाख, मन्नत से निकल शाहरुख खान पहुंचे इतने महंगे फ्लैट में, किराया सुन उड़ जाएंगे होश ?​

शाहरुख खान को परिवार समेत कुछ दिनों के लिए मन्नत से दूर रहना पड़ रहा है. इस फैसले की वजह है रिनोवेशन का कुछ काम. असल में मन्नत में कुछ और फ्लोर्स एड किए जा रहे हैं. जिसकी वजह से यहां कंस्ट्रक्शन का काम चलेगा.

शाहरुख खान को परिवार समेत कुछ दिनों के लिए मन्नत से दूर रहना पड़ रहा है. इस फैसले की वजह है रिनोवेशन का कुछ काम. असल में मन्नत में कुछ और फ्लोर्स एड किए जा रहे हैं. जिसकी वजह से यहां कंस्ट्रक्शन का काम चलेगा.

शाहरुख खान को परिवार समेत कुछ दिनों के लिए मन्नत से दूर रहना पड़ रहा है. इस फैसले की वजह है रिनोवेशन का कुछ काम. असल में मन्नत में कुछ और फ्लोर्स एड किए जा रहे हैं. जिसकी वजह से यहां कंस्ट्रक्शन का काम चलेगा. इस दरम्यान किंग खान अपने पूरे परिवार के साथ दूसरे फ्लैट में शिफ्ट हो रहे हैं. इस न्यूज के वायरल होने के बाद से शाहरुख खान के फैन्स ये जानना चाहते हैं कि वो जहां शिफ्ट होने वाले वो फ्लैट कैसा होगा. चलिए आपको उस लग्जरी फ्लैट की डिटेल और रेंट के साथ साथ ये भी बताते हैं कि शाहरुख खान के नए पड़ोसी कौन होंगे.

लग्जरी अपार्टमेंट का रेंट
शाहरुख खान अपनी फैमिली के साथ Puja Casa बिल्डिंग के अपार्टमेंट में शिफ्ट होने वाले हैं. ये अपार्टमेंट एक लग्जरी डुप्लेक्स अपार्टमेंट है. पाली हिल्स पर स्थित ये अपार्टमेंट 10 हजार 500 स्क्वेयर फीट में फैला हुआ है. हालांकि मन्नत के मुकाबले ये फ्लैट काफी छोटा कहा जा सकता है. मन्नत 27 हजार स्क्वेयर फीट में फैला हुआ है. इस अपार्टमेंट के लिए शाहरुख खान ने करीब तीन साल का करार किया है. अपार्टमेंट का किराया 24 लाख 15 हजार पर मंथ है. इस लिहाज से शाहरुख खान तीन साल में कुल 8.7 करोड़ का किराया अदा करेंगे.

शाहरुख खान के नए पड़ोसी
बॉलीवुड की भगनानी फैमिली Puja Casa के ओनर्स हैं. वासु भगनानी, जैकी भगनानी के अलावा प्रोड्यूसर दीपशिखा देशमुख भी इसके ऑनर्स में शामिल हैं. खुद भगनानी फैमिली भी इसी बिल्डिंग में रहती है. पाली हिल्स की लोकेलिटी हमेशा से ही बॉलीवुड सेलेब्स की फेवरेट रही है. शाहरुख खान से पहले से ही यहां बहुत से बॉलीवुड सेलेब्स रहते हैं. यहां शिफ्ट होने के बाद शाहरुख खान कई और सितारों के पड़ोसी बन जाएंगे. हालांकि ये टेंपरेरी नेबरहुड होगा. फिर भी अगले तीन साल के लिए शाहरुख खान, संजय दत्त, आलिया भट्ट और आमिर खान के पड़ोसी होंगे.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.