Pushpa 2 total worldwide box office collection: अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 द रूल की कमाई अब थम गई है. मेकर्स ने सोशल मीडिया पर लाइफटाइम कलेक्शन की जानकारी दे दी है. उन्होंने पुष्पा 2 द रूल के पोस्टर के साथ आंकड़ा जारी किया है.
Pushpa 2 total worldwide box office collection: सुकुमार के डायरेक्शन में बनीं पुष्पा 2 द रूल सिनेमाघरों पर 5 दिसंबर को रिलीज हुई थी. फिल्म ने रिलीज होते ही बवाल काट दिया था. पुष्पा 2 द रूल ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की है और लंबे समय तक ये टिकी भी रही है. अब फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन सामने आ चुका है. फिल्म ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं बस एक रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई है और वो है आमिर खान की फिल्म दंगल का. लाख कोशिशों के बाद भी दंगल से पुष्पा 2 द रूल पीछे रह गई है.
लाइफटाइम किया इतना कलेक्शन
अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 द रूल की कमाई अब थम गई है. मेकर्स ने सोशल मीडिया पर लाइफटाइम कलेक्शन की जानकारी दे दी है. उन्होंने पुष्पा 2 द रूल के पोस्टर के साथ आंकड़ा जारी किया है. पुष्पा 2 द रूल का लाइफटाइम कलेक्शन 1871 करोड़ है. फिल्म ने वर्ल्डवाइड 1871 करोड़ का कलेक्शन किया है. पुष्पा 2 द रूल ने कई रिकॉर्ड तोड़े हैं. फैंस पुष्पा 2 द रूल के कलेक्शन से बहुत खुश हैं. हालांकि फिल्म आमिर खान की फिल्म से पिछड़ गई है.
इस फिल्म का नहीं तोड़ पाई रिकॉर्ड
आमिर खान की दंगल बेहतरीन फिल्म थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी. ये अभी भी आमिर खान की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक है. आमिर खान की दंगल का लाइफटाइम कलेक्शन 2000 करोड़ रुपये से ज्यादा है जिसे पुष्पा 2 नहीं तोड़ पाई है. पुष्पा 2 द रूल 1871 करोड़ के साथ सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी इंडियन फिल्म बन गई है. फैंस को उम्मीद थी कि पुष्पा 2 दंगल का रिकॉर्ड तोड़ देगी. मेकर्स ने भी इसके लिए कई ट्विस्ट भी लाने की कोशिश की थी.
पुष्पा 2 में अल्लू अर्जुन के साथ रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल लीड रोल में नजर आए हैं. फहाद ने अपने नेगेटिव रोल से सभी को इंप्रेस किया है. पुष्पा 2 के हिट होने के बाद फैंस को पुष्पा 3 का इंतजार है. मेकर्स पुष्पा 3 की कंफर्मेशन कर चुके हैं.
NDTV India – Latest