January 21, 2025
निकाह फिल्म से मचाई थी सनसनी, मौत को गच्चा देकर लौटे थे देश, 72 साल के एक्टर का लुक देख फैन्स हैरान

निकाह फिल्म से मचाई थी सनसनी, मौत को गच्चा देकर लौटे थे देश, 72 साल के एक्टर का लुक देख फैन्स हैरान​

दीपक पराशर भारत के पहले मिस्टर इंडिया रह चुके हैं. इन्होंने ना केवल मॉडलिंग बल्कि फिल्मों में भी खूब नाम कमाया.

दीपक पराशर भारत के पहले मिस्टर इंडिया रह चुके हैं. इन्होंने ना केवल मॉडलिंग बल्कि फिल्मों में भी खूब नाम कमाया.

भारत के पहले ‘मिस्टर इंडिया’ कौन थे ? कौन थे वो शख्स जिन्होंने ये खिताब जीतकर सुर्खियां बटोरीं. इनके हैंडमस लुक ने लड़कियों को अपना दीवाना बना दिया था. इनकी शुरुआत ही काफी शानदार रही और एक फिल्म तो ऐसी चली कि शौहरत के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. इस शख्स का नाम है दीपक पराशर. नाम से शायद आपको याद ना आए लेकिन हम एक फिल्म का नाम लेंगे और आपके जहन में उनका पूरा चेहरा उतर आएगा. ये फिल्म थी ‘निकाह’ यूं तो दीपक पराशर ने इसके अलावा और भी फिल्में कीं लेकिन ये फिल्म उनके करियर की सबसे यादगार फिल्म रही है. इस फिल्म ने ना केवल उन्हें शोहरत दी बल्कि विदेश में भी सम्मान दिलवाया. आज हम आपको इन्हीं दीपक पराशर के लेटेस्ट लुक और ट्रांसफॉर्मेशन दिखाने वाले हैं.

अब फिल्मी दुनिया से दूर दीपक (Deepak Parashar) हाल में मास्टर से राजू से मिले. मास्टर राजू वही 80 और 90 के दशक का वो पॉपुलर चाइल्ड आर्टिस्ट जिसने अपनी बड़ी बड़ी आंखों और मासूम चेहरे से लोगों को दिल जीत लेते थे. मास्टर राजू जब दीपक से मिले तो उन्होंने सेल्फी लेने का मौका नहीं छोड़ा और ये तस्वीर सोशल मीडिया पर चस्पा कर दी. सोशल मीडिया पर दीपक के फैन्स उनका बदला हुआ ट्रेंडी लुक देखकर खासे हैरान थे.

निकाह के लिए अवॉर्ड लेने विदेश गए तो हो गया था हादसा, क्या था वो हादसा ?

दीपक पराशर नवंबर 1986 में दुबई में एक ऐसे हादसे का शिकार हुए थि जिसमें उनकी जान तक को खतरे में पड़ गई थी. दरअसल दीपक को ‘निकाह’ के लिए कला रत्न बेस्ट एक्टर अवॉर्ड मिलने वाला था. इसी इवेंट के लिए दीपक दुबई पहुंचे थे. यहां एक बोट राइड के दौरान मुसीबत में फंस गए थे. दरअसल ये बोट पलट गई और इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई थी. वहीं दीपक का बायां पैर नाम इंजन के प्रोपेलर में फंस गया था.

इस हादसे में दीपक का बहुत खून बहा था. लेकिन उन पर उस वक्त भगवान की कृपा थी कि उन्हें रेस्क्यू कर लिया गया और तुरंत अस्पताल ले जाया गया. उनका पैर पूरी तरह सुन्न पड़ गया था. उन्हें अपने पैर पर कुछ भी महसूस नहीं हो रहा था. फिर डॉक्टरों को समझ आया कि ऐसा पेन किलर्स की वजह से हो रहा है. वहीं एक बार तो डॉक्टरों ने पैर को काटने तक की सलाह दे दी थी क्योंकि उनका पैर कुछ भी सेंस नहीं कर पा रहा था. हालांकि पैर के सुन्न पड़ने की वजह सामने आने के बाद दीपक को वापस इंडिया भेजा गया और यहां उन्होंने धीरे धीरे रिकवर किया और अपने पैर को कटने से बचा लिया.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.