Adolescence Vs CID :नेटफ्लिक्स की नई क्राइम ड्रामा सीरीज अडॉलसेंस इन दिनों वर्ल्डवाइड सेंसेशन बनी हुई है. चार एपिसोड की इस लिमिटेड सीरीज ने कहानी और परफॉरमेंस के लिए काफी चर्चा बटोरी है.
नेटफ्लिक्स की नई क्राइम ड्रामा सीरीज अडॉलसेंस इन दिनों वर्ल्डवाइड सेंसेशन बनी हुई है. चार एपिसोड की इस लिमिटेड सीरीज ने कहानी और परफॉरमेंस के लिए काफी चर्चा बटोरी है. लेकिन जिस चीज ने ध्यान खींचा. वह था शूटिंग करने का यूनीक तरीका, जिसके चारों एपिसोड को अलग अलग लोकेशन में सिंगल टेक में शूट किया गया है. इसने लोगों का ध्यान खींचा. लेकिन बेहद कम लोग जानते हैं कि अड़ॉलसेंस के 60 मिनट सिंगल शॉट इस भारतीय शो की लंबाई का केवल आधा है. इतना ही नहीं यह शो हाल फिलहाल नहीं बल्कि 21 साल पहले आया था और गिनिज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवा चुका है.
यह शो है सीआईडी, जिसका सीजन 2 इन दिनों सोनी टीवी और नेटफ्लिक्स इंडिया पर स्ट्रीम हो रहा है. यह इंडियन टीवी के पॉपुलर शोज में से एक है. लेकिन साल 2004 में जब इसे इतनी पॉपुलैरिटी हासिल नहीं हुई थी तब इस शो ने कुछ अलग करने की हिम्मत दिखाई. 30-40 मिनट के एपिसोड के लिए जाना जाने वाला यह शो कई सीन में बंटा हुआ है. इसके चलते CID ने एक ही टेक, एक शॉट में 111 मिनट के एक स्पेशल एपिसोड बनाने की कोशिश की.

इस एपिसोड की शूटिंग अक्टूबर 2004 में हुई थी और इसे 7 नवंबर को सोनी टीवी पर प्रसारित किया गया था. इनहेरिटेंस नाम इस एपिसोड का निर्देशन और फिल्मांकन शो के निर्माता बीपी सिंह ने किया था और इसे एक ही स्थान पर सेट किया गया था. यह एक शर्लक होम्स या हरक्यूल पोयरोट-शैली का रहस्य था, जिसमें सीआईडी टीम एक हवेली में पहुंचती है जहां एक हत्या हुई है और सभी संदिग्ध अभी भी घर में मौजूद हैं. शो की लॉगलाइन में लिखा था: “एक ब्लैक फिगर एक होटल में जाता है, जिससे परिवार के सदस्यों में तनाव पैदा हो जाता है. एक की हत्या हो जाती है, और एक घायल बुजुर्ग, हर्ष चंद्र, सीआईडी को कॉन्टेक्ट करता है.”
इस एपिसोड में सीआईडी की टीम, जिसमें शिवाजी साटम, आदित्य श्रीवास्तव, दयानंद शेट्टी, दिनेश फडनवीस और मोना अंबेगावकर के साथ मानव गोहिल और स्मिता बंसल नजर आए थे. इतना ही नहीं बॉलीवुड एक्टर केके मेनन, राज जुतशी और कृतिका देसाई ने भी शो में अहम किरदार निभाया था. इसके रिलीज होने पर, गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने इस एपिसोड को ‘सबसे लंबा टेलीविज़न शॉट’ माना.
NDTV India – Latest
More Stories
8th Pay Commission: 8वें वेतन आयोग से बाहर होंगे ये कर्मचारी, देखिए लिस्ट में कहीं आपका विभाग भी तो नहीं
बुर्के में जन्नत, शॉर्ट्स के जहन्नुम, गुड़ियों से खेलने की उम्र में बच्ची क्यों कह रही ये बात
ममता बनर्जी का लंदन में दिखा देसी अंदाज, साड़ी और चप्पल पहनकर की जॉगिंग, देखें वीडियो