नोएडा में खौफनाक हादसा, थार की टक्कर से डिवाइडर का ग्रील तक टूटी, कार के भी उड़े परखच्चे​

 नोएडा में हुए इस हादसे में कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है. पुलिस ने उसे पास के अस्पताल में भर्ती करा दिया है जहां फिलहाल उसका इलाज चल रहा है. पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

नोएडा के सेक्टर 62 में एक खौफनाक सड़क हादसा हुआ है, यहां एक तेज रफ्तार कार (थार ) डिवाइडर से टकराने के बाद बीच सड़क पर पलट गई. जिस समय ये कार डिवाइडर से टकराई उस समय उसकी रफ्तार कितनी तेज थी इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि इस टक्कर के बाद थार का टायर कार से टूटकर अलग हो गया. इस घटना में कार चला रहा शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया है. जिसे बाद में पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

गाड़ी के उड़े परखच्चे

पुलिस के अनुसार घटना के समय इस कार की स्पीड इतनी ज्यादा था कि वो डिवाइडर से टकराने के बाद कई बार सड़क पर पलट गई. कार की छत और दूसरे हिस्से इस खौफनाक हादसे में बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं. जबकि कार के अंदर जितने भी एयरबैग्स थे वो इस तेज टक्कर के बाद खुले मिले हैं. 

डिवाइडर की ग्रील तक उखड़ गई

कार की टक्कर से डिवाइडर पर लगे ग्रीन का एक बड़ा हिस्सा भी उखड़ गया है. ऐसे में आप और हम इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं कि जिस समय ये कार डिवाइडर से टकराई होगी उस दौरान इसकी स्पीड कितनी ज्यादा रही होगी. इस तेज टक्कर की वजह से ये कार एक ‘कबाड़’में बदल गई है. 

बाल-बाल बचा चालक

इस खौफनाक हादसे के बाद एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिस वीडियो में हादसे के बाद कार की क्या स्थिति है वो दिख रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि किस तरह से कार सड़क के बीचोंबीच पड़ी है और उसके अंदर से तरल पदार्थ बाहर निकल रहा है. ऐसे में गनीमत ये रही है कि इस हादसे के बाद कार में आग नहीं लगी. अगर इस हादसे के बाद कार में आग लगती तो अंदर फंसे चालक को बाहर निकालना काफी मुश्किल हो जाता. पुलिस फिलहाल इस पूरे मामले की जांच कर रही है. 

 NDTV India – Latest