Noida Honor Killing: पुलिस ने बताया है कि जब पिता-पुत्र को नेहा के विवाह के बारे में पता चला, तो उन्होंने उसे मारने की योजना बनाई और उसके बाद सुबह उसकी हत्या कर उसके शव का अंतिम संस्कार भी कर दिया. पढ़िए अरविंद उत्तम की रिपोर्ट…
Noida Honor Killing: एडा सेंट्रल के थाना बिसरख क्षेत्र स्थित गांव चिपियाना में ऑनर किलिंग का सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां अपनी बेटी के प्रेम विवाह से नाराज पिता और भाई ने उसकी हत्या कर दी और शव का अंतिम संस्कार भी कर दिया. इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए थाना बिसरख पुलिस ने पिता और बेटे दोनों को गिरफ्तार कर अन्य कानूनी कार्रवाई कर रही है.
भानु राठौर और उसके बेटे हिमांशु को पुलिस ने नेहा राठौर की हत्या करने और शव का अंतिम संस्कार कर सबूत मिटाने के आरोप में गिरफ्तार किया है. डीसीपी नोएडा सेंट्रल ने बताया कि गांव चिपियाना की रहने वाली 23 साल की नेहा राठौर का हापुड़ निवासी सूरज पुत्र देवेंद्र सिंह के साथ प्रेम संबंध था. इस प्रेम संबंध पर नेहा के परिवारजनों को आपत्ति थी तथा परिवारीजनों से नेहा को सूरज से मिलने पर रोक लगा दी गई.
परिवार की लगाई गई तमाम बंदिशों के बावजूद नेहा ने 11 मार्च को गाजियाबाद के आर्य समाज मंदिर में सूरज के साथ छिपकर शादी कर ली. नेहा के पिता भानु राठौर और भाई हिमांशु को जब इस बात पता चला तो झूठी शान की खातिर 12 मार्च की सुबह नेहा की हत्या कर दी और शव का अंतिम संस्कार कर दिया.
इस पूरे मामले में घटना की जानकारी मिलने के बाद बिसरख पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए केवल तीन घंटे में ही मामले का खुलासा कर दिया. डीसीपी का कहना है कि सूचना मिलने पर मौके का मुआयना फील्ड यूनिटी द्वारा किया गया है. सीसीटीवी को चेक किया जा रहा है और सभी साक्ष्य जुटाये गये हैं. पिता और बेटे को गिरफ्तार कर न्यायिक जांच में भेजा जा रहा है.
पुलिस ने बताया है कि जब पिता-पुत्र को नेहा के विवाह के बारे में पता चला, तो उन्होंने उसे मारने की योजना बनाई और उसके बाद सुबह उसकी हत्या कर उसके शव का अंतिम संस्कार भी कर दिया, लेकिन इसकी सूचना आसपास के लोगों ने पुलिस तक पहुंचा दी थी.
NDTV India – Latest
More Stories
पोल खुलती जा रही… फिर भी झूठ पर झूठ क्यों बोल रहा पाकिस्तान?
मोनालिसा से गंगूबाई तक…आपको होलिका ‘बुआ’ का कौन सा लुक आया पसंद, देखें वायरल वीडियो
पहले मछली दिखी या बादल? इस वायरल ऑप्टिकल इल्यूजन से जानें अपनी पर्सनैलिटी का राज