नोएडा के सेक्टर 94 में एक तेज रफ्तार लेम्बोर्गिनी कार को लापरवाही से चलाए जाने के कारण चालक ने फुटपाथ पर दो मजदूरों को कुचल दिया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए.
उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में एक तेज रफ्तार लेम्बोर्गिनी कार ने फुटपाथ पर बैठे मजदूरों को टक्कर मार दी. हादसा नोएडा के सेक्टर-126 थाना क्षेत्र के सेक्टर 94 में एमथ्रीएम प्रोजेक्ट के पास हुई. इसमें दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें तत्काल चिकित्सा सहायता के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.
नोएडा : लैंबॉर्गिनी कार ने कई मजदूरों को कुचला
नोएडा : सेक्टर 126, Amity University के पास M3M के प्रोजेक्ट के बाहर लैंबॉर्गिनी कार ने कई मजदूरो को रौंदा, तीन की हालत गंभीर#Noida | #Sector126 | #AmityUniversity | #ViralVideo pic.twitter.com/uqCwoWV49l
— NDTV India (@ndtvindia) March 30, 2025
कार चालक दीपक एक वाहन ब्रोकर है और उसने कार को टेस्ट ड्राइव के लिए लिया था. पुलिस के अनुसार, दीपक ने अत्यधिक रफ्तार में वाहन चलाते हुए सेक्टर 94 के पास फुटपाथ पर बैठे दो मजदूरों को टक्कर मार दी. हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने घायलों की मदद की और उन्हें अस्पताल पहुंचाया.
पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. कार को कब्जे में ले लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
पुडुचेरी में पंजीकृत एक लेम्बोर्गिनी कार एक पेड़ से जा टकराई, जिससे कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और सड़क के विपरीत छोर पर आ गया.
वीडियो में एक लाल रंग की स्पोर्ट्स कार फुटपाथ पर दिखाई दे रही है, जिसके पास सुरक्षा हेलमेट और नारंगी जैकेट पहने कार्यकर्ता दौड़ते हुए आ रहे हैं. वे कार का दरवाजा खोलते हैं और एक आदमी ड्राइवर से सवाल करता है, “क्या तुमने स्टंट करने की ज्यादा सीख ली है?” इसके जवाब में आदमी कहता है, “क्या तुम्हें पता है कि यहां कितने लोग मर चुके हैं?” लेकिन ड्राइवर बिना किसी चिंता के पूछता है, “क्या यहां कोई मर गया है?”
वीडियो में दिखाया गया है कि लेम्बोर्गिनी का ड्राइवर कार से बाहर निकलता है और वीडियो रिकॉर्ड कर रहा व्यक्ति उसे पुलिस बुलाने के लिए कहता है. ड्राइवर ने अपनी गलती को स्वीकार करते हुए कहा, “मैंने धीरे से एक्सीलेटर दबाया था. लेकिन वीडियो रिकॉर्ड कर रहा व्यक्ति ने उसे फटकार लगाते हुए कहा, “क्या तुमने वाकई धीरे से एक्सीलेटर दबाया था?
NDTV India – Latest
More Stories
LG के Home Appliances पर शानदार सेल! Washing Machine, Microwave Oven से लेकर Fridge पर भारी छूट
Meghalaya Board Result 2025: मेघालय बोर्ड SSLC का रिजल्ट डेट घोषित, सेव कर लें ये लिंक
VIDEO: चंदौली में ट्रेन से गिरी महिला को यमराज से छुड़ा लाया RPF का जवान शिव!