April 15, 2025

न्यूज पेपर में आई एक खबर पर बनी थी अमिताभ बच्चन की ये फिल्म, बॉक्स ऑफिस पर खूब बजी तालियां और सीटियां ​

फिल्म की तैयारी करते समय फिल्म मेकर्स और डायरेक्टर एक एक स्क्रिप्ट को गौर से पढ़ते हैं. कई कहानियों को खंगालते हैं. तब कहीं जाकर एक उम्दा कहानी मिलती है और उस पर फिल्म बनती है.

फिल्म की तैयारी करते समय फिल्म मेकर्स और डायरेक्टर एक एक स्क्रिप्ट को गौर से पढ़ते हैं. कई कहानियों को खंगालते हैं. तब कहीं जाकर एक उम्दा कहानी मिलती है और उस पर फिल्म बनती है.

फिल्म की तैयारी करते समय फिल्म मेकर्स और डायरेक्टर एक एक स्क्रिप्ट को गौर से पढ़ते हैं. कई कहानियों को खंगालते हैं. तब कहीं जाकर एक उम्दा कहानी मिलती है और उस पर फिल्म बनती है. लेकिन बॉलीवुड के इतिहास में एक ऐसी फिल्म दर्ज है जिसकी कहानी फिल्म के डायरेक्टर को न्यूज पेपर में छपी खबर से जेहन में आई थी. उसके बाद, उस कहानी पर काम हुआ और फिल्म बनी ऐसी की वो उस दौर में तो जमकर हिट हुई. और, आज भी देखें तो एंटरटेन करने में कमजोर साबित नहीं होती. क्या आप जानते हैं, ये फिल्म कौन सी है.

ऐसे मिला आइडिया

हम जिस फिल्म उस फिल्म का नाम है अमर अकबर एंथनी. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन समेत विनोद खन्ना और ऋषि कपूर टाइटल रोल में नजर आए थे. फिल्म से जुड़ी मजेदार बात ये है कि फिल्म के डायरेक्टर मनमोहन देसाई को अखबार में छपी एक क्राइम रिपोर्ट देखकर फिल्म बनाने का आइडिया आया था. असल में मनमोहन देसाई ने एक न्यूज पेपर में खबर पढ़ी कि एक शराब के नशे में डूबा एक पिता अपने बच्चों से इतना परेशान हो गया कि अपने तीनों बच्चों को पार्क में छोड़ दिया. ये खबर मनमोहन देसाई को इतनी जबरदस्त लगी कि उन्होंने भी फिल्म में प्राण का कैरेक्टर रखा जो अपने बच्चों को पार्क में छोड़ देता है. हालांकि उसके कारण कुछ और होते हैं.

ऐसे आगे बढ़ी फिल्म की कहानी

फिल्म में बच्चों को पार्क में छोड़ने के बाद तीनों बच्चे जुदा हो जाते हैं. एक बेटे को हिंदू पुलिस अफसर अपने साथ ले जाता है. वो बच्चा भी पुलिस अफसर अमर बनता है. एक बच्चा चर्च में पहुंचता है. अमिताभ बच्चन के इस किरदार को एंथनी नाम मिलता है. और, सबसे छोटा बेटे को एक मुस्लिम परिवार में आसरा मिलता है और अकबर नाम मिलता है. इस फिल्म में परवीन बाबी, शबाना आजमी और नीतू सिंह बतौर एक्ट्रेस लीड रोल में थी. जीवन ने फिल्म ने विलेन का किरदार अदा किया था.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.